बीते साल इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर टीम इंडिया बाहर हो गई थी. जिसके बाद इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार विश्व कप का खिताब जीता था. विश्व चैंपियन बनने के बाद टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अपनी नई किताब 'बेन स्टोक्स ऑन फायर' लॉन्च की थी. स्टोक्स की ये किताब उस वक्त सुर्खियों में आ गई, जब ऐसी अफवाहें उड़ने लगी कि उन्होंने अपनी किताब में दावा किया है कि विश्व कप 2019 में टीम इंडिया जानबूझकर इंग्लैंड से हारी थी.
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड क्रिकेट टीम में वापसी पर एलेक्स हेल्स के समर्थन में आए नासिर हुसैन, मोर्गन दिखा चुके हैं सख्त रवैया
इस पूरे मामले पर खुद बेन स्टोक्स सामने आए हैं और उन्होंने ऐसे किसी भी दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें ये कहा जा रहा था कि उन्होंने अपनी किताब में कहा है कि विश्व कप में टीम इंडिया जानबूझकर इंग्लैंड से हारी थी. बताते चलें कि विश्व कप 2019 में पाकिस्तान की टीम लीग राउंड से ही बाहर हो गई थी. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया था. पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज सिकंदर बख्त ने अभी हाल में ट्विटर पर दावा किया था कि स्टोक्स ने अपनी किताब में कहा है कि पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर करने के लिए भारत जानबूझकर इंग्लैंड से हारा था और उन्होंने इसकी भविष्यवाणी भी की थी.
ये भी पढ़ें- इस वजह से भारत के हाथों विश्व कप 2011 हारा था श्रीलंका, संगकारा ने बताई वजह
बख्त के इस ट्वीट पर सोहेब खान नाम के यूजर ने लिखा, " क्या मुझे कोई दिखा सकता है कि बेन स्टोक्स ने ऐसा कहां लिखा है कि भारत जानबूझकर इंग्लैंड से हारा था?'' सोहेब खान के इस ट्वीट पर बेन स्टोक्स ने जवाब देते हुए लिखा, "आप इसे ढूंढ नहीं पाएंगे क्योंकि मैंने ऐसा कभी कहा ही नहीं. इसे ही तो कहते हैं शब्दों के साथ खेलना या क्लिक बेट." गौरतलब है कि विश्व कप 2011 में एजबेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भारत को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
Source : News Nation Bureau