बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने कोलकाता के ईडन गार्डंस में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को सम्मानित किया. इस दौरान वहां टीम के एक अन्य पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी मौजूद रहे. बता दें कि सौरव गांगुली ने 23 अक्टूबर 2019 को ही बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला था. बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने के बाद गांगुली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया था.
ये भी पढ़ें- BCCI अध्यक्ष बने सौरव गांगुली ने पहना ये खास ब्लेजर, सच्चाई जान आप भी हो जाएंगे भावुक
सौरव गांगुली ने मुंबई स्थित क्रिकेट बोर्ड के दफ्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. गांगुली ने कहा कि विराट भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं, वे मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट के सबसे महत्वपूर्ण किरदार हैं. हमसे जहां तक भी होगा, हम विराट कोहली की हरसंभव मदद करेंगे. इसके अलावा उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के करियर को लेकर कहा कि संन्यास का फैसला धोनी खुद करेंगे. इसके लिए बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट धोनी के ऊपर किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं बनाएगी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो