अगर आप स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और वो ऐसा फोन हो जिसका कैमरा शानदार हो तो हम आपको ऐसे ही 5 बेहतरीम फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। ये फोन्स आपको भारतीय बाजार में आसानी से मिल जाएगी। आइए जानते हैं कौन से स्मार्टफोन इस वक्त बाजार में हैं जो कैमरे के लिए जाने जाते हैं।
Google Pixel XL
यह स्मार्टफ़ोन अपने कैमरे के लिए जाना जाता है। इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर मौजूद है. यह बाज़ार में मौजूद सबसे बढ़िया एंड्राइड स्मार्टफोंस में से एक है. इसमें 2K डिस्प्ले मौजूद है. गूगल ने इस फ़ोन में बहुत ही बढ़िया कैमरा भी दिया है. इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर, 4GB की रैम, 32/128GB स्टोरेज, 12.3MP, 8MP कैमरा, 3450mAh बैटरी भी मौजूद है।
Apple iPhone 7 Plus
इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसके फीटर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप है। इस फोन में एप्पल A10 चिप भी मौजूद है। यह चिप बहुत ही तेज़ काम करती है. यह वाटर और डस्ट प्रूफ भी है।
इस फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले और 3GB की रैम भी दी गई है. यह 32/128/256GB स्टोरेज और 12+12MP डुअल रियर कैमरे और 7MP फ्रंट फेसिंग कैमरे और 2900mAh की बैटरी है।
Samsung Galaxy S8
इस फ़ोन का कैमरा अच्छा है आईफ़ोन और पिक्सलजितना नहीं। इसका कैमरा भी बहुत ही खास है, हालाँकि यह iPhone 7 Plus से ज्यादा बेहतर है. इसमें 5.8-इंच की डिस्प्ले, Exynos 8895 रैम, 4GB स्टोरेज, 12MP, 8MP कैमरा, 3000mAh बैटरी और एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है।
OnePlus 5
इस फ़ोन में भी डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है। यह भी बढ़िया तस्वीरें लेता है। इस फोन का फ्लैस बेहतरीन है।
HTC 10
पिछले काफी समय से कंपनी अपने स्मार्टफोंस में अल्ट्रा पिक्सल कैमरे को सेट करने में लगी है, लेकिन अभी तक इस काम में कंपनी सफल नहीं रही है। इसमें 12MP अल्ट्रा पिक्सल कैमरा मौजूद है। जिसकी मदद से आप बेहतरीन तस्वीरें ले सकते हैं।
Source : News Nation Bureau