Bhuvneshwar Kumar India: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बार टीम इंडिया को अपने दम पर जीत दिलाई है. हालांकि भुवी काफी समय से टीम इंडिया से तीनों फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं. लेकिन जब वह गेंदबाजी करते थे तो उनके सामने बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है. वह अपनी स्विंग गेंदबाजी से हमेशा बल्लेबाजों को चकमा देने में कामयाब होते थे. भुवी ने श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में भारत को यादगार जीत दिलाई थी. यह मुकाबला कोलंबो में खेला गया था. चलिए आज उनके जन्मदिन के मौके पर परफॉर्मेंस का दिलचस्प किस्सा सुनाते हैं...
टीम इंडिया ने साल 2017 में विराट कोहली की कप्तानी में श्रीलंका दौरे पर गई थी. इस दौरान वनडे सीरीज का पांचवां मैच कोलंबो में खेला गया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 238 रन बनाए. उनके दोनों ओपनर निरोशन डिकवेला और उपुल थरंगा को भुवनेश्वर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद फिर उन्होंने दिलशान मुनावीरा को भी अपना शिकार बनाया. भुवी के सामने श्रीलंकाई टीम ने घूटने टेक दिए. इस तरह भुवी ने इस मुकाबले में 5 विकेट अपने नाम किए थे.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma : जिसके लिए जाने जाते हैं रोहित, नहीं कर पा रहे वो काम, पहली बार टेस्ट में हुआ ऐसा
भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में 9.4 ओवर डाले थे और 42 रन लुटाकर 5 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवरों में 45 रन देकर 2 विकेट झटके थे. कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को भी एक-एक सफलता मिली थी. श्रीलंका के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने चार विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया था. विराट कोहली ने नाबाद शतक जड़ा था. उन्होंने 110 रन बनाए थे. केदार जाधव ने 63 रनों का योगदान दिया था.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 : 22 साल का ये खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स को जिताएगा ट्रॉफी! फॉर्म से हैरान हर कोई
बता दें कि भुवनेश्वर कुमार अब तक भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. जिसमें 63 विकेट उनके नाम है. उन्होंने 121 वनडे मैचों में 141 विकेट चटकाए थे. भुवनेश्वर टीम इंडिया के लिए 87 टी20 मैचों में 90 विकेट हासिल कर चुके हैं.