दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जोहान बोथा (Johan Botha) ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया है. जोहान बोथा (Johan Botha) ने आस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (बीबीएल) में अपनी टीम हरीकैन होबार्ट की हार के बाद बुधवार रात को अचानक यह फैसला लिया. होबार्ट हरीकैन की वेबसाइट ने जोहान बोथा (Johan Botha) के बयान को साझा किया है. होबार्ट हरीकैन को सिडनी सिक्सर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद जोहान बोथा (Johan Botha) ने संन्यास का ऐलान किया.
फ्रेंचाइजी की वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक जोहान बोथा (Johan Botha) ने लिखा है, 'मेरे लिए यह बेहद भावुक पल है, लेकिन मुझे लगता है कि कहीं न कहीं समय आ गया है कि मैं अपने करियर में नए दौर की तरफ बढ़ूं.'
और पढ़ें: IND vs NZ: तेज रोशनी के कारण खेल रोकने को लेकर भारतीय टीम पर भड़के नेपियर के मेयर बिल डॉल्टन
जोहान बोथा (Johan Botha) ने लिखा, 'क्रिकेट 19 साल तक मेरी जिंदगी का हिस्सा रहा और मेरा सपना हमेशा से शीर्ष स्तर पर खेलना था. मैंने हमेशा सब कुछ मैदान पर छोड़ा, लेकिन इस समय मुझे लग रहा है कि मुझे पीछे हटना चाहिए और नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए.'
जोहान बोथा (Johan Botha) ने अपने परिवार, साथी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का शुक्रिया अदा किया है.
और पढ़ें: IND vs NZ: स्मृति मंधाना के शतक और रोड्रिगेज के अर्धशतक से भारत ने न्यूजीलैंड पर दर्ज की बड़ी जीत
जोहान बोथा (Johan Botha) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के लिए आठ साल तक क्रिकेट खेली. इस दौरान उन्होंने 78 वनडे और 40 टी-20 मैच खेले. वनडे और टी-20 को मिलकर जोहान बोथा (Johan Botha) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के लिए 21 मैचों में कप्तानी की और 16 में जीत दिलाई. जोहान बोथा (Johan Botha) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के लिए पांच टेस्ट मैच भी खेले.
Source : News Nation Bureau