ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल (Nathan Coulter Nile) ने मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) के साथ कई वर्षो के लिए करार किया है. इसी के साथ वह पर्थ स्कॉचर्स (Perth Scotchers) से अलग हो गए. स्टार्स ने गुरुवार को बताया कि नाथन कुल्टर नाइल (Nathan Coulter Nile) के साथ टीम से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (Australia) के क्लिंट हिनक्लीफ और लांस मोरिस भी जुड़ेंगे. नाथन कुल्टर नाइल (Nathan Coulter Nile) ने पर्थ स्कॉचर्स (Perth Scotchers) के लिए कुल 38 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 46 विकेट लिए. गेंदबाजी में उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 9 रन देकर तीन विकेट लेना है. उन्होंने टीम के लिए 252 रन भी बनाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 42 नाबाद है.
और पढ़ें: IND vs WI: चोट को लेकर विराट कोहली का बड़ा खुलासा, क्या टेस्ट से पहले होंगे फिट?
नाथन कुल्टर नाइल (Nathan Coulter Nile) ने कहा, 'इस गर्मी में मेलबर्न और एमसीजी में आकर स्टार्स के लिए खेलने का मौका मिलना बहुत रोमांचक है. मेरे करियर के इस पड़ाव पर मुझे यह कदम बहुत सही लगा और स्टार्स में एडम जम्पा और मार्कस स्टोइनिस जैसे मेरे दोस्त भी मौजूद हैं.'
नाथन कुल्टर नाइल (Nathan Coulter Nile) ने कहा, 'पर्थ स्कॉचर्स (Perth Scotchers) में पिछले आठ साल बहुत अच्छे रहे हैं और उसे छोड़ना एक कठिन निर्णय था. मैं वास्तव में कोच, कर्मचारियों, सदस्यों और प्रशंसकों से मिले समर्थन की सराहना करता हूं और उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं.'
और पढ़ें: विदेशों में लीग खेलने को लेकर COA का बड़ा बयान, कहा- युवराज सिंह अपवाद, किसी और को नहीं मिलेगी NOC
मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) बिग बैश-2019 के अपने पहले मैच में 20 दिसंबर को ब्रिसबेन हीट से भिड़ेगी.
Source : IANS