IND vs AUS BGT 2023 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर के होलकर स्टेडियम पर खेला जाएगा. टीम इंडिया पहले ही 2 मैच जीतकर सीरीज में अजय बढ़त बना चुकी है. ऐसे में सभी फैंस टीम इंडिया से यही उम्मीद लगा कर बैठे हैं की टीम तीसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज झोली में डाल ले जाए. इसी बीच राहुल को तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम में नहीं चुना गया है, तो ऐसे में रोहित शर्मा के साथ कौन देगा. यह सभी फैंस के मन में सवाल उठ रहा है. टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक की पोजीशन पर आ जाएगी. ऑस्ट्रेलिया के अभी 126 पॉइंट्स है वही भारत के 115 पॉइंट्स हैं.
यह भी पढ़ें - IPL 2023 : स्टोक्स ही बनेंगे धोनी की कमजोरी, ट्रॉफी का टूट सकता है सपना!
शुभमन कर सकते हैं कमाल
फैंस यही सोच रहे हैं कि राहुल नहीं तो शुभमन रोहित शर्मा के साथ नजर आ सकते हैं. हालांकि ऐसा नहीं है कि शुभमन ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएं. बल्कि टीम इंडिया दूसरी तरफ एक अलग विकल्प की तरफ देख रही है. टीम सूर्यकुमार यादव को रोहित शर्मा के साथ ले जाने पर भी विचार कर रही है. और वही शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, इंदौर टेस्ट से बाहर हुए पैट कमिंस, जानें कौन करेगा कप्तानी
खेल रहे हैं अच्छा क्रिकेट
जैसा आप जानते हैं कि शुभमन गिल ने पिछले कुछ दिनों में शानदार क्रिकेट खेला है और उनका औसत भी जबरदस्त रहा है. इसी के लिए शुभमन को ऑस्ट्रेलिया खिलाफ टीम में शामिल किया गया था. हालांकि राहुल को खिलाने के चक्कर में उनको टीम में जगह नहीं बन पाई थी. ऐसे में अब शुभमन गिल का खेलना पक्का है और उनके पास मौका है कि सबको दिखा दिया जाए एक इनफॉर्म बल्लेबाज क्या धूम मचा सकता है.