क्रिकेट के खेल में अब बहुत बड़ा बदलाव आने जा रहा है. आईसीसी (ICC) ने करीब करीब इसकी तैयारी पूरी कर ली है. बस आखिरी मोहर लगनी बाकी है. अगर यह बदलाव हो गया तो हर साल कोई न कोई बड़ा टूर्नामेंट हमें देखने के लिए मिलेगा, साथ ही क्रिकेट के रोमांच और भी बढ़ जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जो चैंपियंस ट्रॉफी बंद कर दी गई थी, लेकिन अब उसे फिर से शुरू किया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि साल 2023 में फिर से चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के आयोजन किया जाएगा. हालांकि इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 50 ओवर की होती थी, लेकिन अब इसका फॉर्मेट बदल जाएगा और यह टूर्नामेंट T20 और वन डे दोनों फार्मेट में खेली जाएगी.
यह भी पढ़ें ः 35 साल का यह बल्लेबाज अभी खेलेगा 2023 के विश्व कप तक खेलेगा, जानें उसका नाम
बता दें कि आईसीसी ने पिछले साल अक्टूबर में ही चैंपियंस ट्रॉफी को कराने का प्रस्ताव रखा था. इसमें कहा गया था कि साल 2024 और साल 2028 में T20 फार्मेट में चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही 2025 और 2029 में वन डे फार्मेट में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईसीसी के चीफ एक्जीक्यूटिव मनु स्वाहने चाहते है कि हर साल आईसीसी का एक बड़ा टूर्नामेंट आयोजित हो. इससे जहां एक और कमाई बढ़ेगी, वहीं क्रिकेट के खेल का विस्तार भी बाकी देशों तक हो सकेगा. यह भी गौरतलब है कि 2026 और 2030 में T20 फॉर्मेट में विश्व कप और 2027 व 2031 में वन डे विश्व कप वैसे ही प्रस्तावित है. ऐसे में मनु स्वाहने की मंशा पूरी हो जाएगी. इसी साल यानी साल 2020 और इसके बाद अगले साल यानी 2021 में भी T20 विश्व कप होना है. ऐसे में हर साल कोई न कोई बड़ा टूर्नामेंट आईसीसी की ओर से आयोजित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : हार्दिक पांड्या आईपीएल से पहले खेल पाएंगे क्रिकेट, जानिए किसने उठाई यह बात
बताया जाता है कि अक्टूबर 2019 में जब आईसीसी की बैठक हुई थी, उसमें तमाम देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था. बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ईसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी पर चर्चा हुई थी. प्रतिनिधियों ने बैठक के दौरान कहा था कि अगर ऐसा हुआ तो उनके द्विपक्षीय सीरीज को नुकसान हो सकता है. यहां यह भी गौरतलब है कि आईसीसी की ओर से टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन इस वक्त हो रहा है. वहीं दुनिया के सबसे बड़े बोर्ड बीसीसीआई अपनी घरेलू लीग आईपीएल के विस्तार के बारे में सोच ही रहा है. ऐसे में संभावना इस बात की भी जताई जा रही है कि बीसीसीआई, ईसीबी यानी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट आस्ट्रेलिया इससे खुश नहीं होंगे, इस पूरी कवायद से उनकी आपस की सीरीज पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इन्हीं देशों ने आपस में मिलकर फोन नेशन टूर्नामेंट कराने की योजना तैयार की है. जिसके लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. और वे इसके लिए पूरी जोर देकर लगे भी हुए हैं.
यह भी पढ़ें ः इन तीन बल्लेबाजों ने बदल कर रख दिया क्रिकेट का खेल, कोई भी भारतीय नहीं
बताया यह भी जा रहा है कि आईसीसी की ओर से इन सभी बड़े टूर्नामेंट के बारे में सभी देशों को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है. अब सभी बोर्ड के पास 15 मार्च तक का वक्त प्रस्तावित टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर अपनी बात रखनी है. जो भी देश इन टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए आगे आएगा, उसमें टिकट बिक्री, होटल कैटरिंग से जो भी कमाई होगी, वह उस देश की होगी, वहीं प्रसारण और बाकी जो भी कमाई होगी, वह आईसीसी की मानी जाएगी. अगर इन शर्तों को मान लिया गया तो आईसीसी की कमाई जो ज्यादा होगी, लेकिन बाकी बोर्ड की कमाई कम हो जाएगी.
यह भी पढ़ें ः IPL 2020 Kings XI Punjab schedule : यहां जानिए किंग्स इलेवन पंजाब का पूरा शेड्यूल
आईसीसी का प्रस्तावित शेड्यूल
टूर्नामेंट : फॉर्मेट : साल
महिला चैम्पियंस कप : वनडे : 2023
पुरुष चैम्पियंस कप : टी-20 : 2024
महिला चैम्पियंस कप : टी-20 : 2024
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप : टेस्ट : 2025
पुरुष चैम्पियंस कप : वनडे : 2025
महिला वर्ल्ड कप : वनडे : 2025
पुरुष वर्ल्ड कप : टी-20: 2026
महिला वर्ल्ड कप : टी-20: 2026
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप : टेस्ट: 2027
पुरुष वर्ल्ड कप : वनडे : 2027
महिला चैम्पियंस कप : वनडे: 2027
पुरुष चैम्पियंस कप : टी-20 : 2028
महिला चैम्पियंस कप : टी-20: 2028
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप : टेस्ट: 2029
पुरुष चैम्पियंस कप: वनडे :2029
पुरुष चैम्पियंस कप :वनडे :2029
पुरुष वर्ल्ड कप : टी-20 :2030
महिला वर्ल्ड कप : टी-20 :2030
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप :टी-20 : 2031
पुरुष वर्ल्ड कप : वनडे: 2031
Source : News Nation Bureau