Virat Kohli पर बड़ी भविष्यवाणी, इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा- ड्रेसिंग रूम के बाहर की आवाजें न सुने

विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकल पा रही है. नंवबर 2019 के बाद से ही विराट कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का लगातार फ्लॉप शो जारी है. जिसकी वजह से विराट कोहली की आलोचना भी हो रही है. सभी दिग्गज विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. इसी कड़ी में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) को चैंपियन बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने भी विराट कोहली के खराब प्रदर्शन को लेकर बड़ा बात कही है. विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकल पा रही है. नंवबर 2019 के बाद से ही विराट कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. 

विराट कोहली (Virat Kohli) का लगातार खराब प्रदर्शन एक पहेली बन गई है. विराट कोहली के फैंस से क्रिकेट के दिग्गज भी हैरान हो गए हैं. टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस (Gujrat Tirtans) को चैंपियन बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले कोच आशीष नेहरा ने समर्थन किया है. 

आशीष नेहरा (Ashish Nehra) विराट कोहली का समर्थन करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि जब आप प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो चर्चाएं होती हैं. उन्होंने कहा आगे कहा कि चर्चाएं होंगी भले ही आप कोहली के कैलिबर के खिलाड़ी न हों. जब आप खेल रहे हों, तो आप अपने पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करते हैं खेल और ड्रेसिंग रूम के बाहर के लोगों की तथाकथित बाहरी आवाजें न सुनें. उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि आपके टीम के साथी, प्रबंधन और चयनकर्ता आपका समर्थन कैसे कर रहे हैं. 

आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने कहा कि लेकिन हम बात कर रहे हैं विराट जैसे लड़के की. हां, यह कहीं नहीं लिखा है कि विराट भले ही रन न बना रहे हों, लेकिन भारत के लिए खेलते रहेंगे. नेहरा ने तर्क देते हुए कहा कि जब आपने अतीत में इतना कुछ किया है, तो आपको हमेशा ज्यादा मौके मिलेंगे. आशीष नेहरा ने कहा कि विराट कोहली टीम इंडिया में जब वापसी करेंगे तो बड़ी पारी खेल सकते हैंय 

उम्मीद की जा रही थी कि विराट कोहली (Virat Kohli) से इंग्लैंड (England) के खिलाफ पांचवें टेस्ट मुकाबले में वापसी कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. विराट कोहली टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में सिर्फ 11 रन और दूसरी पारी में 20 रन ही बना सके थे, इंग्लैंड की टीम ने 2-2 से टेस्ट सीरीज बराबर करने में सफल हो गई थी. 

यह भी पढ़ें: Explainer : क्रिकेट साउथ अफ्रीका के इस कदम से आ सकता है बड़ा बदलाव!

इंग्लैंड (England) दौरा खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी. जहां टीम इंडिया को 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं. इस सीरीज की शुरूआत 22 जुलाई से होगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टीम की कमान संभालेंगे. जबकि टी20 सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर टीम की कमान रहेगी. वेस्टइंडीज दौरे के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है. 

Virat Kohli jasprit bumrah Rohit Sharma shikhar-dhawan india-vs-england Ashis nehara
Advertisment
Advertisment
Advertisment