Advertisment

Birthday Special: विश्व कप जीतने के बाद वानखेड़े के चक्कर लगाना तेंदुलकर के जीवन का सबसे अद्भुत लम्हा

सचिन ने कहा कि विजेता के तौर पर मैदान का चक्कर लगाना वो शानदार एहसास था. मेरे जीवन में क्रिकेट का सबसे यादगार पल वही था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
sachin tendulkar

सचिन तेंदुलकर( Photo Credit : getty images)

Advertisment

क्रिकेट के भगवान यानि सचिन तेंदुलकर का आज 47वां जन्मदिन है. हालांकि, वे कोरोना वायरस की वजह से अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक ठोकने वाले सचिन तेंदुलकर ने इस खास मौके पर लॉकडाउन का पालन करते हुए परिवार के साथ घर पर ही रहने का फैसला किया. सचिन के 47वें जन्म दिन पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर विश्व कप जीतने पर सचिन के विचार साझा किए हैं.

ये भी पढ़ें- टूर्नामेंट शुरू होने से पहले रोमानिया के खिलाड़ियों का होगा कोरोना वायरस टेस्ट

विश्व कप 2011 जीतना सचिन तेंदुलकर के बचपन के सपने के सच होने की कहानी थी. महेंद्र सिंह धोनी ने 2 अप्रैल, 2011 को एक शानदार सिक्स जड़कर भारत को 28 साल बाद विश्व विजेता बनाया था. उस ऐतिहासिक पल, सचिन ड्रेसिंग रूम में थे और दौड़ते हुए उसी वानखेड़े स्टेडियम के बीचों-बीच आ गए जहां वह बचपन से खेलते आ रहे थे. टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों ने सचिन को अपने कंधों पर उठाकर पूरे स्टेडिम का चक्कर काटा और उस वक्त पूरा मुंबई सचिन-सचिन के नारों से गूंज गया था.

ये भी पढ़ें- अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के होश उड़ा देने वाले जेम्स एंडरसन और स्टूअर्ट ब्रॉड को इस बल्लेबाज से लगता था डर

सचिन ने भारत के लिए कुल 6 विश्व कप खेले हैं. उन्होंने अपने आखिरी और छठे विश्व कप की यादों को ताजा करते हुए कहा, "मैंने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे और मेरा योगदान काम आया. अंत में मायने यह बात रखती थी कि विश्व कप ट्रॉफी हमारे ड्रेसिंग रूम में हो. यह मेरे जीवन के सबसे सुंदर पलों में से एक था. मेरे जीवन में इससे बड़ा कोई दूसरा पल नहीं हो सकता. विजेता के तौर पर मैदान का चक्कर लगाना वो शानदार एहसास था. मेरे जीवन में क्रिकेट का सबसे यादगार पल वही था."

ये भी पढे़ं- मुंबई या चेन्नई नहीं बल्कि हैदराबाद के पास है सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग अटैक! डेविड वॉर्नर ने की गेंदबाजों की तारीफ

सचिन ने कहा, "हां पहली बार जब मैंने भारतीय टीम की कैप पहनी थी तब मैं काफी उत्साहित था. लेकिन, 2011 का कोई सानी नहीं है. पूरा देश जश्न मना रहा था. आप बहुत कम ही ऐसे मौके देखते होंगे जब पूरा देश एक साथ जश्न मना रहा होता है." भारतीय क्रिकेट में सचिन के योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें साल 2014 देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया था. सचिन तेंदुलकर, भारत रत्न से सम्मानित होने वाले देश के इकलौते खिलाड़ी हैं.

Source : News Nation Bureau

Cricket News Sachin tendulkar sachin tendulkar birthday World Cup 2011 ICC Cricket World Cup 2011 Sachin Tendulkar 47th Birthday
Advertisment
Advertisment