/newsnation/media/media_files/2025/08/13/aus-vs-sa-2025-08-13-10-06-33.jpg)
AUS vs SA: ये कैसे हो सकता है? विकेटों पर लगी गेंद, लाइट जली, फिर भी बल्लेबाज नॉट आउट, वायरल हुआ वीडियो Photograph: (X)
AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका 12 अगस्त को दूसरा टी20 मुकाबला खेलने उतरी. डार्विन में इस मुकाबले का आयोजन किया गया था. जिसे साउथ अफ्रीका ने जीत लिया. मेहमान टीम ने कंगारुओं ने 53 रनों से करारी शिकस्त दी.
मैच के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के समय मिचेल ओवन के स्टंप्स पर बॉल लगने के बाद लाइट जली. हालांकि वह नॉट आउट घोषित किए गिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
बाल-बाल बचा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
ये वाकया ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान हुआ. 13वां ओवर चल रहा था. क्रीज पर विस्फोटक बल्लेबाज मिचेल ओवन मौजूद थी. वहीं गेंद साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश के हाथों में थी. राइट आर्म पेसर ने ओवर की दूसरी बॉल फुल लेंथ डाली. जो कोण बनाकर अंदर आ रही थी. इसपर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने जोर से शॉट लगाने का प्रयास किया. हालांकि गेंद में काफी गति थी. जिसके चलते बैट के साथ कोई संपर्क नहीं हुआ.
ओवन पूरी तरह से मिस कर गए. बॉल उनके ऑफ स्टंप को छूकर विकेटकीपर के पास चली गई. विकेटों पर गेंद लगने के चलते लाइट जली. हालांकि बेल्स नहीं गिरने के चलते वह बाल-बाल बचे. वहीं साउथ अफ्रीका को एक विकेट मिलते-मिलते रह गया. जिसके बाद गेंदबाज काफी निराश दिखाई दिए. उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था. वायरल वीडियो में कॉर्बिन बॉश अपने दोनों हाथ सिर पर रखे भौचक्के से नजर आए.
ये भी पढ़ें: Independence Day 2025: भारत के लिए 15 अगस्त के दिन शतक बनाने का रिकॉर्ड इस खिलाड़ी के नाम दर्ज
साउथ अफ्रीका को मिली शानदार जीत
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 218 रनों का स्कोर खड़ा किया. डेवाल्ड ब्रेविस ने 56 गेंदों पर 125 रन ठोके. जवाब में मेहमान टीम 17.4 ओवर में 165 रन बनाकर सिमट गई.
यहां देख सकते हैं वीडियो
How unlucky was Corbin Bosch here? 🥲#AUSvSA 👉 3rd T20I | SAT, 16th AUG, 2:45 PM on Star Sports 1 & JioHotstar! pic.twitter.com/Q9MyvwwkYo
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 12, 2025
ये भी पढ़ें: Rashid Khan: द हंड्रेड लीग में राशिद खान की आई शामत, लिविंगस्टोन ने महज 5 गेंदों पर ठोके इतने रन