लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. गौतम गंभीर ने देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा. इस खास मौके पर गौतम गंभीर ने कहा, ''मैं पीएम नरेंद्र मोदी के विजन से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहा हूं. पार्टी के साथ जुड़ने का अवसर पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं.'' बीजेपी में शामिल होने के साथ ही गौतम गंभीर को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वे नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. बता दें कि गौतम गंभीर समय-समय पर बीजेपी और पीएम मोदी के समर्थन में बयान देते आए हैं.
ये भी पढ़ें- यहां होली के दिन पार हुई अंधविश्वास की सभी हदें, पूरा मामला जान कांप जाएगी रूह
साल 2016 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आखिरी मैच खेलने वाले गौतम गंभीर लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे. गंभीर ने भारत को 2007 में टी-20 विश्व कप और 2011 में विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. जिसके बाद उन्होंने पिछले साल दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. आइए एक नजर डालते हैं गौतम गंभीर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर-
वनडे:
गौतम गंभीर ने 11 अप्रैल 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने वनडे करियर में 147 मैच खेले और 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए. वनडे में 11 शतक और 34 अर्धशतक जड़ने वाले गंभीर का हाई स्कोर 150 नॉटआउट रहा. उन्होंने अपने वनडे करियर का आखिरी मैच 27 जनवरी 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
ये भी पढ़ें- मिर्जापुर के कालीन भैया और मुन्ना भैया ने एक बार फिर मचाया धमाका, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो
टेस्ट:
गंभीर ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत नवंबर 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी. 58 टेस्ट में 104 पारियां खेलने वाले गंभीर ने 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में गंभीर ने 9 शतक और 22 अर्धशतक लगाए थे. टेस्ट में 206 रन उनका हाई स्कोर रहा. गौतम गंभीर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था.
टी-20:
बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने अपने टी-20 करियर में केवल 37 मैच खेले. उन्होंने इस दौरान 27.41 की औसत से 932 रन बनाए. टी-20 में गंभीर का बैटिंग स्ट्राइक रेट 119.02 रहा. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूम में उन्होंने 7 अर्धशतक लगाए हैं. गंभीर ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच साल 2007 में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था, जबकि उनका आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2012 में था.
Source : Sunil Chaurasia