Pakistan Cricket Team: भारत में ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. लेकिन इसमें अब पाकिस्तान की टीम हिस्सा नहीं ले पाएगी. पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट टीम को भारत का वीजा रद्द कर दिया गया है. इंडियन ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जीके महंनतेष ने इस बात की जानकारी दी है. वहीं वीजा रद्द होने के बाद पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल ने कहा कि इस तरह पाकिस्तान टीम का वर्ल्ड कप से बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में 5 दिसंबर से 17 दिसंबर तक हो रहा है.
इंडियन ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जीके महंनतेष ने कहा, 'पाकिस्तान का वीजा खारिज हो गया है. वे विश्व कप में भाग लेने नहीं आ रहे हैं. हमने बहुत कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके. यह हमारे हाथ में नहीं है. यह सरकार का फैसला है.'
यह भी पढ़ें: Team India : तेज गेंदबाज है नहीं तो फिर कैसे जीतेंगे 50 ओवर का वर्ल्ड कप!
पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल (PBCC) का भी पूरे मामले पर बयान सामने आया है. पीबीसीसी ने कहा, 'इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने पाकिस्तान टीम को अधर में छोड़ दिया है. पाकिस्तान विश्व कप जीतने का दावेदार था क्योंकि पाकिस्तान 2012 और 2017 के पिछले दो संस्करणों में उपविजेता रहा है और उसने मौजूदा टी20 विश्व चैम्पियन भारत को साल 2021 और 2022 में हुई त्रिकोणीय सीरीज के दौरान लगातार पांच बार हराया है. साथ ही दोनों टूर्नामेंट में उसने जीत भी हासिल की.'
India refuses visas of Pakistan Blind Cricket Team to participate in T-20 World Cup Cricket of the Blind ( 5 to 17 December 2022 in India ).
— Pakistan Blind Cricket Council (PBCC) (@pbcc_official) December 6, 2022
Pakistan was a serious contender to win the World Cup. Really disappointing for our boys who prepared tirelessly for this World Cup. 💔 pic.twitter.com/28gGcMSMEZ
यह भी पढ़ें: IND vs BAN 2nd ODI: सीरीज बचाने उतरेगा भारत, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
पीबीसीसी ने अपने बयान में आगे कहा, 'इस बात की काफी संभावना थी कि पाकिस्तान और भारत ब्लाइंड विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने होंगे और पाकिस्तान टीम के बयान में पीबीसीसी ने आगे कहा, 'इस बात की काफी संभावना थी कि पाकिस्तान और भारत ब्लाइंड विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने होंगे और पाकिस्तान टीम के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उसके पास विश्व कप जीतने का सुनहरा मौका था.'
पीबीसीसी ने आगे कहा, 'खेल को क्षेत्रीय राजनीति से ऊपर होना चाहिए और खास तौर पर दिव्यांग व्यक्तियों के मेगा खेल आयोजनों में उचित व्यवहार किया जाना चाहिए. साथ ही सभी टीमों को इस आयोजन में भाग लेने के लिए समान अवसर दिए जाने चाहिए. भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन ने पाकिस्तान टीम की वीजा मंजूरी के लिए अपनी सरकार से गुहार लगाई लेकिन यह व्यर्थ गया.'