लॉकडाउन के बीच खिलाड़ियों के साथ रिश्ते बनाने में जुटे सट्टेबाज, ICC की चिंता पर BCCI ने कही ये बड़ी बात

बीसीसीआई के ACU के प्रमुख अजीत सिंह ने कहा कि उन्हें इस खतरे की ज्यादा चिंता नहीं है. उनका कहना है कि भारतीय खिलाड़ी फिक्सिंग करने वालों के काम करने के तरीके से भली भांति वाकिफ हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
icc

आईसीसी मुख्यालय( Photo Credit : ICC)

Advertisment

चीन से आई महामारी एक तरफ लोगों को मौत के कुएं में धकेल रही है तो वहीं ये देशों को आर्थिक संकट की ओर भी ले जा रही है. इतना ही नहीं कोरोना वायरस की वजह से खिलाड़ियों पर भी काफी प्रभाव पड़ रहा है. इसके साथ ही अब आईसीसी ने चिंता जताई है कि कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के बीच मैच फिक्सर्स खिलाड़ियों के साथ संपर्क साधने की कोशिश करेंगे और उनके साथ बातचीत करने का भी प्रयास करेंगे. महामारी को देखते हुए पूरे विश्वभर में लगभग सभी खेल प्रतियोगिताएं भी रोक दी गई हैं.

ये भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी को चैलेंज देना पड़ा भारी, भरी महफिल में हुई थी ड्वेन ब्रावो की किरकिरी

भारत समेत सभी क्रिकेट खेलने वाले देशों में भी कोविड-19 की वजह से खिलाड़ी अपने-अपने घरों में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. खिलाड़ी सोशल मीडिया पर अब पहले के मुकाबले ज्यादा टाइम स्पेंड कर रहे हैं. ऐसे में आईसीसी को मैच फिक्सर्स और खिलाड़ियों के बीच होने वाली बातचीत का शक है. आईसीसी के Anti Corruption Unit (ACU) के प्रमुख एलेक्स मार्शल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ियों और मैच फिक्सर्स के बीच रिश्ते बनने का अच्छा मौका है और वे इसके लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद के लिए अपना बैट नीलाम करेंगे बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम

जहां एक ओर पूरी दुनिया कोरोना वायरस की वजह से किए गए लॉकडाउन के कारण थम गई है तो वहीं दूसरी ओर मैच फिक्सर्स इसी बीच अपने काम में पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं. आईसीसी के anti corruption unit के प्रमुख एलेक्स मार्शल ने कुछ चौकाने वाली बातें बताईं और कहा कि फिक्सर्स खिलाड़ियों के साथ संपर्क बनाने का प्रयास में लग चुके हैं. इसके लिए आईसीसी खिलाड़ियों के साथ बातचीत कर रही है और ऐसे लोगों से बचने के लिए उन्हें टिप्स भी दिए जा रहे हैं. आईसीसी खिलाड़ियों को लेकर सुनिश्चित कर रही है कि वे सभी भ्रष्ट लोगों के संपर्क के खतरों को लेकर सतर्क रहें.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की वजह से वित्तीय संकट से जूझ रहा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, वेतन में कटौती के लिए खिलाड़ी तैयार

इसी बीच बीसीसीआई के ACU के प्रमुख अजीत सिंह ने कहा कि उन्हें इस खतरे की ज्यादा चिंता नहीं है. उनका कहना है कि भारतीय खिलाड़ी फिक्सिंग करने वालों के काम करने के तरीके से भली भांति वाकिफ हैं. उन्होंने कहा कि फिक्सिंग को लेकर कुछ भी संदिग्ध होने पर वे तुरंत बीसीसीआई को इसकी रिपोर्ट करेंगे जानकारी देंगे.

Source : News Nation Bureau

bcci covid-19 corona-virus coronavirus lockdown ICC Match Fixing Bookies
Advertisment
Advertisment
Advertisment