पाकिस्तान में मैचों के लिए बोपारा एमसीसी टीम में शामिल, अध्यक्ष संगकारा को टीम की कमान

एमसीसी टीम में इंग्लैंड के अनुभवी आलराउंडर रवि बोपारा के अलावा काउंटी टीम के कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
पाकिस्तान में मैचों के लिए बोपारा एमसीसी टीम में शामिल, अध्यक्ष संगकारा को टीम की कमान

रवि बोपारा (फाइल फोटो)( Photo Credit : https://twitter.com)

Advertisment

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने अपने मौजूदा अध्यक्ष कुमार संगकारा की अगुआई में पाकिस्तान में अगले महीने तीन मैच खेलने के लिए 12 सदस्यीय टीम घोषित की है, जिसमें इंग्लैंड की काउंटी टीम के नियमित खिलाड़ियों को जगह मिली है.

एमसीसी की टीम पीएसएल की दो टीमों- लाहौर कलंदर्स और मुलतान सुल्तान्स के खिलाफ टी20 प्रारूप में दो मैच खेलने के अलावा पाकिस्तान की घरेलू टी20 चैंपियन नार्दर्न के खिलाफ भी खेलेगी.

ये भी पढ़ें- INDvsNZ : भारत के खिलाफ वन डे के लिए मैदान में उतरेगा न्‍यूजीलैंड का सबसे लंबा क्रिकेटर

एमसीसी टीम में इंग्लैंड के अनुभवी आलराउंडर रवि बोपारा के अलावा काउंटी टीम के कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. पाकिस्तान में पिछले साल दिसंबर में 10 साल से भी अधिक समय बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई थी जब श्रीलंका की टीम वहां दो टेस्ट की श्रृंखला खेलने गई थी.

टीम इस प्रकार है: कुमार संगकारा (कप्तान), रवि बोपारा, माइकल बर्गेस, ओलिवर हेनन डाल्बी, फ्रेड क्लासेन, माइकल लीस्क, आरोन लिली, इमरान कय्यूम, विल रोड्स, साफयान शरीफ, रोलोफ वान डेर मर्व और रोस वाइटली.

Source : Bhasha

Cricket News pakistan Kumar Sangakkara mcc PCB Ravi Bopara
Advertisment
Advertisment
Advertisment