Advertisment

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का कैसे पड़ा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नाम? जानें इसका पूरा इतिहास

टीम इंडिया साल 2016 से ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अजेय रही है. यानी की इस दौरान उसने तीनों सीरीज अपने नाम की है. साल 2016-17 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को  2-1 से मात दी थी. वहीं 2018-19 और 2020-21 में भी भारत ने सीरीज पर कब्जा जमाया.

author-image
Roshni Singh
New Update
border gavaskar trophy

Team India( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Border Gavaskar Trophy History: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2023) का 9 फरवरी से आगाज हो रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर (Nagpur Test) में खेला जाएगा. बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी साल 1996 में शुरू हुई और तब से अभी तक कुल 15 सीरीज का आयोजन हुआ है. इस दौरान भारत ने 9 बार ट्रॉफी को अपने नाम किया है. जबकि पांच बार कंगारू टीम को जीत मिली है. वहीं एक बार सीरीज बराबरी पर खत्म हुई है. पर क्या आप जानते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नाम क्यों रखा गया है. आइए हम बताते हैं..

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: कोहली 'विराट' रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 64 रन दूर, ऐसा करने वाले होंगे दूसरे भारतीय

एलन बॉर्डर- सुनील गावस्कर से मिला नाम

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का नाम ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी एलन बॉर्डर (Allan Border) और भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के नाम पर रखा गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी टेस्ट सीरीज होती है उसके बॉर्डर-गावस्कर के नाम से जाना जाता है. यह ये इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया एशेज टेस्ट सीरीज की तरह ही प्रतिष्ठित सीरीज है.

7 साल में 3 बार खिताब को किया अपने नाम

टीम इंडिया साल 2016 से ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अजेय रही है. यानी की इस दौरान उसने तीनों सीरीज अपने नाम की है. साल 2016-17 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को  2-1 से मात दी थी. वहीं 2018-19 और 2020-21 में भी भारत ने सीरीज पर कब्जा जमाया. पिछली बार भारत साल 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-2 से आखिरी बार यह सीरीज गंवाया है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टेस्ट में ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा के आंकड़े कर देंगे हैरान, अब होगा कमाल

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का इतिहास

भारत ने 1996-97 में सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया था. इसके बाद टीम इंडिया ने 1997-98 में कंगारुओं को 2-1 से पटखनी दी थी. 1999 में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद 2001 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से मात देकर पिछले हार का बदला लिया था. 2003 का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ड्रॉ रहा था.

ऑस्ट्रेलिया भारत में आखिरी बार 2004 में जीता था सीरीज

भारत को घर में हराना इतना आसान नहीं है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले 18 सालों में एक बार भी भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. कंगारू टीम ने यहां आखिरी बार साल 2004-5 में टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी. उसके बाद से जब भी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आई है धूल चाट कर ही गई है.

India vs Australia 2023 india vs australia test कैसे पड़ा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का नाम भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को क्यों बोलते हैं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी Border Gavaskar Trophy Records Border Gavaskar Trophy Stats Border Gavaskar Trophy History
Advertisment
Advertisment
Advertisment