कभी साउथ एशियाई खेलों में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले बॉक्सर कौर सिंह की इन दिनों बेहद नाजूक हालात है। वह मोहाली के एक प्राइवेट अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। उन्होंने इलाज के मदद की गुहार लगाई है।
कौर सिंह की मदद के लिए खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने हाथ बढ़ाया है। उन्होंने सोमवार देर शाम ट्विट किया,' पद्म श्री और अर्जुन अवार्डी कौर सिंह की बीमारी के बारे में पता चला, सर आपने हमेशा देश का सिर ऊंचा रखा है, आज इंडिया आपका सिर नहीं झुकने देगा। हम नेशनल वेलफेयर फंड से 5 लाख रुपए मदद के लिए देंगे।'
खेल मंत्री के इस ट्विट की हर जगह तारीफ हो रही है। इससे पहले 1982 में एशियन गेम्स में कौर ने भारत के लिए तीन गोल्ड मेडल जीते थे तब तत्कालीन पंजाब की अकाली सरकार ने कैश प्राइज देने का ऐलान किया था जो उन्हें नहीं मिला।