जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे एकदिवसीय और टी-20 के लिए टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा की ब्रांड वैल्यू में जबर्दस्त उछाल आया है. इस साल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में हिटमैन रोहित ने रेकॉर्ड 5 शतक जड़े थे, इसके बाद उन्होंने टेस्ट में ओपनिंग करते हुए 3 शतक लगाए और कई रेकॉर्ड अपने नाम किए. इस करिश्माई प्रदर्शन के बाद वह कॉर्पोरेट जगत का चहेता बन गए हैं. स्थिति यह है कि वह एक विज्ञापन के लिए एक करोड़ रुपए तक लेने लगे हैं.
यह भी पढ़ेंः धोनी को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान, बोले- भविष्य पर फैसला करने के लिए पर्याप्त समय
सालाना कमाई 75 करोड़ रुपए पहुंची
सूत्रों की माने तो 'ब्रांड रोहित' हर दिन के साथ और निखरता जा रहा है. रोहित की वज्ञापन की दुनिया में 'चमक' और निखर रही है. 32 वर्षीय रोहित के मैनेजमेंट टीम के मुताबिक वह इस समय वह 20 से ज्यादा कंपनियों का विज्ञापन कर रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि केवल विज्ञापन से उनकी कमाई सालाना करीब 75 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट्स की मानें तो कॉमर्शियल शूट के लिए रोहित शर्मा फिलहाल एक दिन का एक करोड़ रुपये लेते हैं.
यह भी पढ़ेंः AUS vs PAK: पाकिस्तान ने पहले ही दिन किया सरेंडर, डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन ने जड़े शतक
तेजी से बढ़ी है ब्रांड वैल्यू
विज्ञापनों से होने वाली कमाई के बारे में हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल आंकड़ा सामने नहीं आया है. बता दें कि वह अभी भी विज्ञापन से कमाई करने के मामले में मौजूदा कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद तीसरे स्थान पर हैं. रोहित के साथ काम कर रहे एक कॉर्पोरेट ब्रांड के सदस्य का कहना है कि एक वनडे वर्ल्ड कप में 5 शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज शर्मा बन गए हैं. इसके बाद से ही उनके ब्रांड वैल्यू में तेजी से वृद्धि हुई है.
HIGHLIGHTS
- रोहित शर्मा की ब्रांड वैल्यू में जबर्दस्त उछाल आया.
- विज्ञापन से सालाना कमाई 75 करोड़ रुपये पहुंची.
- 20 से ज्यादा कंपनियों को इंडोर्स कर रहे हैं.