Advertisment

BREAKING NEWS : 22 मई से हो रही है क्रिकेट की वापसी, जानिए कहां खेला जाएगा पहला मैच

कोरोना वायरस (CoronaVirus) के कारण इस वक्‍त पूरी दुनिया में क्रिकेट रुका हुआ है. लेकिन अब बहुत ज्‍यादा दिन तक क्रिकेट रुकेगा नहीं. सूचना आ रही है कि जल्‍द ही क्रिकेट शुरू होने वाला है. हालांकि भारत में अभी क्रिकेट शुरू नहीं हो रहा है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
cricket corona

22 मई से कैरोबियाई देश में शुरू होगा क्रिकेट( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस (CoronaVirus) के कारण इस वक्‍त पूरी दुनिया में क्रिकेट रुका हुआ है. लेकिन अब बहुत ज्‍यादा दिन तक क्रिकेट रुकेगा नहीं. सूचना आ रही है कि जल्‍द ही क्रिकेट शुरू होने वाला है. हालांकि भारत में अभी क्रिकेट शुरू नहीं हो रहा है. भारत से काफी दूर देश कैरेबियाई देश सेंट विन्‍सेंट में क्रिकेट का आगाज होने जा रहा है. 22 मई से क्रिकेट शुरू हो जाएगा, यहां T10 क्रिकेट लीग (T10 Cricket League) शुरू हो रही है. यह बात और है कि हो सकता है कि वहां का क्रिकेट आपको पसंद न आए, लेकिन घर में बैठे आप पुराने वीडियो टीवी या मोबाइल पर देख रहे होंगे, लेकिन अब आप ताजा मैच देख और सुन सकते हैं.

यह भी पढ़ें ः टीम इंडिया जल्‍द शुरू करेगी ट्रेनिंग, जानिए किसने किया तारीख का ऐलान

ऐसे समय में जबकि कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में क्रिकेट गतिविधियां ठप पड़ी हैं, तब कैरेबियाई देश सेंट विन्सेंट एवं ग्रेनेडा में 22 मई से फ्रेंचाइजी आधारित टी10 टूर्नामेंट विन्सी प्रीमियर लीग (वीपीएल) शुरू होगा, जिसमें वेस्टइंडीज के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग लेंगे. कोविड-19 महामारी के कारण विश्व भर में मार्च से ही खेल गतिविधियां ठप पड़ी हैं और इसमें क्रिकेट भी शामिल हैं. वैसे तो प्रशांत महासागर में स्थित द्वीपीय देश वनातु फिर से क्रिकेट शुरू करने वाला पहला देश बना था, लेकिन यह पहला अवसर होगा, जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पूर्णकालिक सदस्यता रखने वाले क्षेत्र में कोई टूर्नामेंट खेला जाएगा और उसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भी भाग लेंगे.

यह भी पढ़ें ः हरभजन सिंह के बाद अब युवराज सिंह ने भी बोला ग्रैग चैपल पर हमला, जानिए क्‍या कहा

सेंट विन्सेंट एवं ग्रेनाडा क्रिकेट संघ इस टूर्नामेंट का आयोजक है, जिसके अध्यक्ष किशोर शैलो क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के उपाध्यक्ष भी हैं. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार छह फ्रेंचाइजी टीमों के टूर्नामेंट वीपीएल का यह शुरुआती सत्र होगा जो 22 से 31 मई के बीच सेंट विन्सेंट के अर्नोस वेले स्पोर्टिंग काम्पलेक्स में खेला जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है, वीपीएल पहला ऐसा टूर्नामेंट होगा जिसमें खिलाड़ियों को गेंद पर लार लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. टूर्नामेंट दर्शकों के लिए खुला होगा क्योंकि सेंट विन्सेंट एवं ग्रेनाडा सरकार ने किसी तरह की पाबंदियां नहीं लगाई हैं. टूर्नामेंट के लिए नीलामी 11 मई को हुई थी, जिसमें 72 खिलाड़ियों को चुना गया. इनमें छह ‘मार्की खिलाड़ी’ भी शामिल हैं. वेस्टइंडीज की तरफ से खेलने वाले केसरिक विलियम्स (बोटेनिक गार्डन्स रेंजर्स), सलामी बल्लेबाज सुनील अंबरीस (साल्ट पोंड ब्रेकर्स) और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय (ग्रेनेडियन्स डाइवर्स) को भी मार्की खिलाड़ी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें ः क्‍या जून जुलाई में श्रीलंका का दौरा करेगी टीम इंडिया, सामने आया बड़ा अपडेट

दस दिन दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में कुल 30 मैच खेले जाएंगे और प्रत्येक दिन तीन-तीन मैच होंगे. शैलो ने कहा कि उन्होंने सीडब्ल्यूआई से वीपीएल को मंजूरी प्रदान करने का भी आग्रह किया है. उन्होंने इस संबंध में सीडब्ल्यूआई के मुख्य कार्यकारी जॉनी ग्रेव और क्रिकेट संचालन प्रबंधक रोलैंड होल्डर से भी बात की है. उन्होंने कहा, हमने सीडब्ल्यूआई को औपचारिक तौर पर पत्र लिखा है और मुझे उनसे सकारात्मक जवाब की उम्मीद है. शैलो के अनुसार सेंट विन्सेंट एवं ग्रेनाडा में कोविड-19 के केवल 18 मामले ही सामने आए हैं जिसमें दस लोग ठीक हो चुके हैं.

(इनपुट भाषा)

Source : Bhasha

Cricket News Sports News coronavirus covid19
Advertisment
Advertisment
Advertisment