T20 World Cup 2022: टीम इंडिया (Team India) मिशन टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) में इस वक्त वॉर्मअप मैच खेल रही है. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया 23 अक्टूबर को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) से भिड़ेगी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने वर्ल्ड कप के लिए युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को टीम इंडिया के स्क्वाड में नहीं शामिल किए जाने पर हैरानी जताई है. उनके मुताबिक उमरान मलिक को टीम में शामिल किया जाना चाहिए था. ब्रेट ली यहां तक कहा है कि आपके पास दुनिया की बेहतरीन कार है लेकिन आपने उसे गैरेज में छोड़ रखा है.
ब्रेट ली ने खलीज टाइम्स से कहा 'उमरान मलिक 150 किमी/ प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं. मेरा मतलब है कि जब आपके पास दुनिया की सबसे बेहतरीन कार है और आपने उसे गैरेज में रख देते हैं तो उस कार के होने का क्या मतलब है? उमरान मलिक को वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में चुना जाना चाहिए था.'
उन्होंने आगे कहा 'हां, वह अभी युवा है, लेकिन वह 150 किमी की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं, इसलिए उन्हें टीम में शामिल करें और ऑस्ट्रेलिया ले जाएं जहां गेंद हवा में उड़ती है. 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला गेंदबाजी और 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले में अंतर होता है.'
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी शामिल थे, लेकिन पीठ में चोट के चलते उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा. ऐसे में टीम इंडिया के पास कोई तेज और बड़े मैचों का अनुभवी गेंदबाज नहीं बचा है. इसपर ब्रेट ली ने कहा है कि बुमराह के बाहर होने पर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) पर ज्यादा दबाव रहेगा.
ब्रेट ली ने कहा 'फेक्ट यह है कि बुमराह की पीठ की चोट भारत के वर्ल्ड कप जीतने की संभावनाओं के लिए बहुत बड़ा झटका है. मैं ये नहीं कह रहा हूं कि भारत जीत नहीं सकता है, भारत शानदार टीम है, मगर वह मजबूत टीम तब है जब उनके पास जसप्रीत बुमराह है. उनके बाहर होने से भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज पर दबाव बढ़ेगा.'
Source : Sports Desk