Brian Lara On Virat Kohli : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने खुद इस बात को कहा था कि उनके 100 शतकों का रिकॉर्ड विराट कोहली या रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं. हालांकि तब किसी को इस बात पर भरोसा नहीं हुआ था, लेकिन अब ये बात सच होते हुए भी साबित हो रही है कि मौजूदा वक्त में अगर कोई सचिन तेंदुलकर का इस रिकॉर्ड को कोई खिलाड़ी धराशाई कर सकता है, तो वो विराट कोहली ही हैं. लेकिन अब वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने कहा कि कोहली के लिए सचिन का रिकॉर्ड तोड़ना काफी मुश्किल होगा.
Virat Kohli ने हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में वनडे में 50 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने 49 वनडे शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया था. मौजूदा वक्त में कोहली इंटरनशनल क्रिकेट में 80 शतक लगा चुके हैं, जिसके देख कयास यही लगाए जा रहे हैं कि वो सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. लेकिन दिग्गज ब्रायन लारा ने इस बात को लेकर कहा कि ये लॉजिकल नहीं है.
यह भी पढ़ें: Gambhir-Sreesanth Fight : लाइव मैच में कोहली के बाद अब इस भारतीय खिलाड़ी से भिड़ गए गौतम गंभीर, वीडियो वायरल
वेस्टइंडीज के दिग्गज ने आनंदबाजार पत्रिका से बात करते हुए कहा, 'अभी कोहली कितने साल के हैं? 35 ना? उनके पास 80 शतक हैं और 20 की अभी भी दरकार है. अगर वो 5 शतक भी हर साल लगाएं, तो उन्हें सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए 4 साल और खेलना पड़ेगा, लेकिन वह तब तक 39 साल के हो जाएंगे. ऐसे में यह काफी मुश्किल काम है.'
'लॉजिकल नहीं है'
ब्रायन लारा ने आगे बात करते हुए कहा, इस बात की कम संभावना है कि कोई नहीं तोड़ पाएगे. जो लोग कह रहे हैं कि कोहली सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे वो क्रिकेट के लॉजिक से बात नहीं कर रहे. 20 शतक बहुत दूर लगते हैं. ज्यादातर खिलाड़ी अपने पूरे करियर में 20 शतक ही लगा पाते हैं. मैं उत्साहित होकर ये नहीं कहूंगा कि कोहली इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.'
यह भी पढ़ें: 'उन्हें दूध से मक्खी की तरह...' इस स्टार खिलाड़ी को टीम से बाहर करने पर भड़का पूर्व ओपनर
'सिर्फ कोहली ही करीब आ सकते हैं'
वेस्टइंडीज के दिग्गज दिग्गज ने आगे कहा, 'सिर्फ कोहली ही करीब आ सकते हैं. मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. वो जिस तरह अपना सबकुछ देकर मैच खेलते हैं कोई भी उनका फैन हो सकता है. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. अगर वो सचिन तेंदुलकर के100 शतक का रिकॉर्ड तोड़ देते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी. सचिन मेरे प्यार दोस्त थे और जैसे की मैंने पहले कहा है, मैं कोहली का बड़ा फैन हूं.'