India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच मअहमदाबाद में खेला जा रहा है. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा के शतक की बदौलत 4 विकेट गंवाकर 255 रन बना लिए थे. वहीं मैच के दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने पारी को आगे बढ़ाया. कैमरून ग्रीन ने इस मैच में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 170 गेंदों का सामना करते हुए 114 रनों की पारी खेली. इस शतक के साथ ही कैमरून ग्रीन भारत में पहला शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
भारत में टेस्ट में पहला शतक लगाने वाले कैमरून ग्रीन 6वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले लेस फेवेल ने साल 1959 में ये कारनामा किया था. उसके बाद पॉल शीहान साल 1969, डीन जोन्स 1986, माइकल क्लार्क 2004 और ग्लेन मैक्सवेल 2016 ये कारनामा कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में उस्मान ख्वाजा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर
भारत में पहले टेस्ट शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
लेस फावेल-साल 1959, चेन्नई- 101 रन
पॉल शीहान-साल 1969, कानपुर-114 रन
डीन जोन्स-साल 1986, चेन्नई- 210 रन
माइकल क्लार्क-साल 2004, बेंगलुरु-151 रन
ग्लेन मैक्सवेल-साल 2016, रांची- 104 रन
कैमरून ग्रीन-साल 2023, अहमदाबाद- 114 रन
अहमदाबाद टेस्ट का हाल
अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथा और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 7 विकेट खोकर 400 का आंकड़ा पार कर चुकी है. उस्मान ख्वाजा ने कंगारू टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. उस्मान ख्वाजा 396 गेंदों पर 169 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं उनका साथ देने नाथन लायन मैदान पर आए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि कंगारू टीम भारत के खिलाफ पहली पारी में कितना बड़ा स्कोर खड़ा करती है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट के दौरान बीच मैदान में रोहित से थप्पड़ खाने से बच गए ईशान किशन, वीडियो वायरल