कोहली पर हुआ सवाल तो भड़के रोहित शर्मा, कहा- मुझे समझ नहीं आता इस पर इतनी चर्चा क्यों?

कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली का समर्थन किया है. रोहित शर्मा ने कहा कि फॉर्म तो सभी खिलाड़ियों की उपर-नीचे होता रहता है. मुझे समय नहीं आता इस पर इतना चर्चा क्यों हो रही है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
rohit virat

Rohit Sharma, Virat Kohli( Photo Credit : File Photo )

Advertisment

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. पिछले करीब ढाई साल से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं आया है. क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खराब फॉर्म के लिए उनकी आलोचना कर चुके हैं. इंग्लैंड दौरे पर भी कोहली बड़े स्कोर के लिए तरस रहे हैं. इसी बीच टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विराट कोहली का समर्थन किया है. रोहित शर्मा ने कहा कि फॉर्म तो सभी खिलाड़ियों की उपर-नीचे होता रहता है. मुझे समय नहीं आता इस पर इतना चर्चा क्यों हो रही है. उन्होंने कहा कि बड़े खिलाड़ी को अपने फॉर्म में लौटने के लिए एक या दो अच्छी पारियों की जरूरत होती है. 

रोहित ने कहा, 'मैंने पहले भी कहा है कि फॉर्म ऊपर-नीचे जाता रहता है. यह जीवन का ही हिस्सा है. सभी खिलाड़ियों के साथ ऐसा होता है. ऐसे जो प्लेयर इतने साल खेले हैं. इतने रन बनाए हैं. इतने सारे मैच जिताए हों. उनको एक या दो पारी की जरूरत होती है बस. यह मेरा मानना है, बाकियों का भी यही मानना होगा.' 

लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में मिली हार के बाद रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि इस समय कोहली को लेकर खूब चर्चा हो रही है. इस पर रोहित ने तुरंत से पूछा क्यों हो रही है? मुझे समझ में नहीं आता भाई के बाद जवाब देते हुए कहा, 'इतने साल से खेल रहे हैं. कितने सारे मैच खेले हैं. इतने बढ़िया बल्लेबाज हैं, तो उनको आश्वासन की जरूरत नहीं.'

यह भी पढ़ें: Babar Azam on Virat Kohli: आलोचना झेल रहे विराट कोहली के लिए बाबर आजम ने कही दिल छूने वाली बात

कप्तान रोहित ने कहा,  'इस पर चर्चा होती रहती है, लेकिन हमें सोचना चाहिए कि हम सालों से देखते आ रहे हैं कि कई खिलाड़ियों के साथ ऐसा हुआ है और उनका फॉर्म ऊपर-नीचे हुआ है.  मैंने पहले भी कहा है कि खिलाड़ी के अंदर जो क्वालिटी होती है, वह कभी खराब नहीं होती है. मुझे लगता है कि हमें यही ध्यान में रखना चाहिए.' 

यह भी पढ़ें: ना पेट्रोल, ना डीजल, राष्ट्रपति भवन पर लोगों का कब्जा, ऐसा कैसे होगा Asia Cup 2022!

कप्तान ने आगे कहा, 'बंदे (कोहली) ने इतने रन बनाए. उनकी एवरेज देखिए. इतने शतक बनाए हैं. उन्हें अनुभव है इस बात का, लेकिन मैच तो सभी के खराब होते हैं. ऐसा कोई प्लेयर नहीं आया, जिसने जब-जब मैच खेले, तब-तब शानदार ही प्रदर्शन किया हो. यह खराब दौर सभी के जीवन में आता है. पर्सनल लाइफ में भी आता है.' 

लॉर्ड्स (Lords) के मैदान में खेले गए दूसरे सीरीज में टीम इंडिया को 100 रनों की बड़े अंतर के साथ हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए. वहीं विरोट सिर्फ 16 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. 

Virat Kohli Rohit Sharma टीम इंडिया भारत रोहित शर्मा rohit sharma on virat kohli विराट कोहल इंग्लैंड rohit sharma support virat kohli Virat Kohli Poor Performance virat kohli in india vs england odi match india vs england odi match भारत बनाम इंग्लैंड वनडे
Advertisment
Advertisment
Advertisment