भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में पारी और 202 रनों से करारी शिकस्त दी. भारत ने इस दमदार जीत के साथ ही टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. मेजबान टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस बड़ी जीत के बाद कहा कि उनकी टीम में दुनिया में कहीं भी जीत दर्ज करने का माद्दा है. फालोआन का सामना करते हुए मेहमान टीम अपनी दूसरी पारी में महज 133 रनों पर सिमट गई. भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 497 रन बनाकर घोषित की थी जबकि दक्षिण अफ्रीका महज 162 रनों पर ढेर हो गई थी और उसे फॉलोऑन झेलना पड़ा था.
यह भी पढ़ें ः BCCI के कामकाज के लिए नियुक्त CoA कार्यमुक्त, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश
मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा, यह जीत बहुत शानदार है, आप लोगों ने देखा है कि हम कैसा खेल रहे हैं. एक टीम के तौर पर हमारा प्रदर्शन बहुत दमदार रहा है. हमने उन पिचों पर विकेट लिए हैं जहां गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं है और मुझे इस पर बहुत गर्व है. विदेशी दौरों पर भी हम हर कड़ा मुकाबला करना चाहते हैं. टीम की मानसिक दृढ़ता देखना लाजवाब है. यह सीरीज हमारे लिए बहुत अच्छी रही है.
यह भी पढ़ें ः IND VS SA Full Report : भारत ने पारी और 202 रन से जीता मैच, सीरीज पर 3-0 से कब्जा
कोहली ने कहा, दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने के लिए आपको बहुआयामी होना पड़ता है. स्पिन हमेशा हमारी ताकत रही है और बल्लेबाजी हमारे लिए कोई समस्या नहीं रही है. टीम में केवल ईशांत शर्मा ही अनुभवी तेज गेंदबाज थे. फील्डर्स ने भी कड़ी मेहनत की. हमारी टीम की कैचिंग भी अच्छी रही. उन्होंने कहा, जैसा मैंने कहा कि बिना अनुभव के भी हमने बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया है और हमारा विश्वास है कि हम दुनिया में कहीं भी जीत सकते हैं. खेल के नतीजे काफी हद तक माइंडसेट और मेहनत पर निर्भर करते हैं. दक्षिण अफ्रीका के ऊपर भारत की यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है. भारत ने घरेलू धरती पर लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीतकर एक रिकार्ड भी बना दिया है.
Source : आईएएनएस