कोहली ने फेयरनेस क्रीम और पेप्सी का विज्ञापन करने से किया इनकार, कहा नस्लवाद को बढ़ावा नहीं दे सकता

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रंग गोरा करने वाले एक क्रीम और कोल्ड ड्रिंग पेप्सी का विज्ञापन करने से इनकार कर दिया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
कोहली ने फेयरनेस क्रीम और पेप्सी का विज्ञापन करने से किया इनकार, कहा नस्लवाद को बढ़ावा नहीं दे सकता

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (फोटो - ट्विटर)

Advertisment

मैदान पर अपने प्रदर्शन की बदौलत विरोधियों के छक्के छुड़ाने वाले विरोट कोहली ने अपने एक फैसले से कई सेलिब्रिटियों को एक नई सीख दे दी है।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रंग गोरा करने वाले एक क्रीम और कोल्ड ड्रिंग पेप्सी का विज्ञापन करने से इनकार कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक फेयरनेस क्रीम को लेकर कोहली ने कहा है कि इस तरह के विज्ञापन से नस्लवाद को बढ़ावा मिलता है इसलिए वो ऐसा विज्ञापन नहीं कर सकते।

जबकि कोल्ड ड्रिंग पेप्पी के विज्ञापन में काम करने से उन्होंने ये कहकर मना कर दिया कि जिस चीज का इस्तेमाल वो खुद नहीं करते उसका इस्तेमाल करने के लिए दूसरों को भी नहीं कह सकते। वहीं दूसरा कारण ये बताया जा रहा है कि जंक फूड के नुकसान को देखते हुए कोहली ने पेप्सी के विज्ञापन को इस बार ना कर दिया है। कोहली अपने फिटनेस को लेकर खुद जंक फूड खाने से बचते हैं।

ये भी पढ़ें: मोदी के मंत्री अल्फोंस का बेतुका बयान, 'पेट्रोल-डीजल खरीदने वाले भूखे तो नहीं मर रहे'

गौरतलब है कि विराट कोहली साल 2011 से पेप्पी के लिए प्रचार कर रहे थे। लेकिन अब विराट कोहली अपने सामाजिक दायित्वों और सरोकार को देखते हुए ऐसे विज्ञापन करने से बच रहे हैं।

ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने चांद पर पानी का पहला ग्लोबल नक्शा तैयार किया

HIGHLIGHTS

  • कोहली ने पेप्सी और फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करने से किया इनकार
  • कप्तान कोहली ने कहा नस्लवाद को बढ़ावा देने वाला ऐड नहीं कर सकता

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli Pepsi Fairness Ads
Advertisment
Advertisment
Advertisment