भारत के लिए कई मौकों पर अहम जीत दिलाने वाले दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कैरिबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल (CPL)) में खेलने की इच्छा जताई है और साथ ही सीपीएल (CPL) में ड्राफ्ट होने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. अगर नीलामी के दौरान इरफान पठान (Irfan Pathan) किसी टीम के साथ जुड़ते हैं तो वह किसी विदेशी टी20 लीग के साथ खेलने वाले पहले भारतीय पुरूष खिलाड़ी बन सकते हैं. हालांकि यह देखना अभी बाकी है कि BCCI से उन्हें एनओसी (NOC) मिल पाता है या नहीं.
गौरतलब है कि बीसीसीआई (BCCI) का भारतीय क्रिकेटरों की बीबीएल, सीपीएल (CPL) और बीपीएल जैसे लीग में भागीदारी को लेकर कड़ा रवैया रहा है.
और पढ़ें: बांग्लादेश की जीत के साथ चोटिल हुए शाकिब अल हसन, BCB ने कहा World Cup में चिंता की कोई बात नहीं
सीपीएल (CPL) 2019 के खिलाड़ियों का ड्राफ्ट गुरुवार को घोषित किया गया जिसमें इरफान पठान (Irfan Pathan) एकमात्र भारतीय शामिल हैं. इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भारत की तरफ से 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं.