Advertisment

IPL के 12वें सीजन में 4 भारतीयों समेत कुल 6 बल्लेबाजों ने जड़े थे शतक, यहां देखें पूरी डीटेल्स

10 अप्रैल को खेले गए मैच में केएल राहुल ने पंजाब के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 64 गेंदों पर 156.25 की स्ट्राइक रेट से 100 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Lokesh Rahul

केएल राहुल (फाइल फोटो)( Photo Credit : KXIP)

Advertisment

कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में 3 लाख 77 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए दुनियाभर में बाकी खेलों की तरह ही क्रिकेट पर भी पाबंदी लगी हुई है. कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव की वजह से ही दुनिया की एक बड़ी आबादी अपने-अपने घरों में ही कैद है. ऐसे में क्रिकेट के दीवानों के लिए हम हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट से जुड़े अनसुने रिकॉर्ड्स की जानकारी लेकर आए हैं.

ये भी पढ़ें- कुमार संगकारा ने विराट कोहली को बताया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज के सवाल पर दिया ये जवाब

आज हम आपको IPL के कुछ रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स बताने जा रहे हैं. इस वीडियो में हम आपको IPL के 11वें सीजन में लगाए गए शतकों के बारे में बताने जा रहे हैं. आईपीएल के 12वें सीजन में 6 शतक लगे. खास बात ये है कि आईपीएल के 12वें सीजन में लगे कुल 6 शतकों में से 4 शतक भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े थे. संजू सैमसन, जॉनी बेयरस्टो, डेविड वॉर्नर, केएल राहुल, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल के 12वें सीजन में शतक लगाया था. आइए अब डीटेल्स में जानते हैं कि साल 2019 में खेले गए आईपीएल के 12वें सीजन में इन बल्लेबाजों की शतकीय पारी में क्या-क्या खास रहा.

1. संजू सैमसन
साल 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए शतक जड़ने वाले संजू सैमसन ने साल 2019 में खेले गए आईपीएल के 12वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए शतक जड़ा था. 29 मार्च को हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 55 गेंदों पर 185.45 की स्ट्राइक रेट से 102 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी. सैमसन की इस पारी में 4 छक्के और 10 चौके शामिल थे. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए थे, जिसमें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन के 102 रन शामिल थे. हालांकि, इसके बावजूद राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा था. राजस्थान के 198 रनों के जवाब में हैदराबाद ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था और 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी.

2. जॉनी बेयरस्टो
साल 2019 में खेले गए आईपीएल के 12वें सीजन में जॉनी बेयरस्टो शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे. सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज बेयरस्टो ने 31 मार्च को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 56 गेंदों पर 203.57 की स्ट्राइक रेट से 114 रनों की शतकीय पारी खेली थी. बेयरस्टो ने अपनी इस पारी में 7 छक्के और 12 चौके जड़े थे. बेयरस्टो के अलावा इस मैच में उनके साथी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने भी शतक जड़ा था. जिनके दम पर हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 231 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था. हैदराबाद से मिले 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम 19.5 ओवर में 113 रन बनाकर ढेर हो गई थी और हैदराबाद ने 118 रनों के बड़े अंतर से ये मैच जीत लिया था.

3. डेविड वॉर्नर
साल 2019 में खेले गए आईपीएल के 12वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 31 मार्च को खेले गए मैच में अपने आईपीएल करियर का चौथा शतक लगाया था. वॉर्नर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 55 गेंदों पर 181.81 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 100 रन बनाए थे. वॉर्नर ने अपनी इस पारी में 5 छक्के और 5 चौके जड़े थे. वॉर्नर के अलावा इस मैच में उनके साथी खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो ने भी शतक जड़ा था. जिनके दम पर हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 231 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था. हैदराबाद से मिले 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम 19.5 ओवर में 113 रन बनाकर ढेर हो गई थी और हैदराबाद ने 118 रनों के बड़े अंतर से ये मैच जीत लिया था.

4. केएल राहुल
किंग्स 11 पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने साल 2019 में खेले गए आईपीएल के 12वें सीजन में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया था. 10 अप्रैल को खेले गए मैच में केएल राहुल ने पंजाब के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 64 गेंदों पर 156.25 की स्ट्राइक रेट से 100 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी. राहुल की इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 6 चौके लगाए थे. हालांकि, उनकी इस शतकीय पारी के बावजूद किंग्स 11 पंजाब को हार का सामना करना पड़ा था.

किंग्स 11 पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए थे. जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने मैच की आखिरी गेंद पर जीत हासिल की थी. मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए और 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी.

5. विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने साल 2019 में खेले गए आईपीएल के 12वें सीजन में अपने आईपीएल करियर का 5वां शतक लगाया था. विराट ने 19 अप्रैल को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए 58 गेंदों पर 172.41 की स्ट्राइक रेट से 100 रनों की पारी खेली थी. विराट की इस पारी में 4 छक्के और 9 चौके शामिल थे. ओपनिंग करने आए विराट के शतक की बदौलत बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 213 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स 20 ओवर में 5 विकेट पर 203 रन ही बना सकी और 10 रनों से मैच हार गई थी.

6. अजिंक्य रहाणे
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने साल 2019 में खेले गए आईपीएल के 12वें सीजन में अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक लगाया था. 22 अप्रैल को खेले गए मैच में राजस्थान के रहाणे ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 63 गेंदों पर 166.66 की स्ट्राइक रेट से 105 रनों की नाबाद पारी खेली थी और अपनी टीम को 191 रनों के स्कोर तक ले गए थे. रहाणे की इस पारी में 3 छक्के और 11 चौके शामिल थे. रहाणे के शतक के दम पर राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 191 रन बनाए थे. जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 4 गेंदें बाकी रहते हुए 19.2 ओवर में 4 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया था. इस मैच में रहाणे का शतक बेकार गया और राजस्थान को 6 विकेट से मैच गंवाना पड़ा था.

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli Cricket News ipl kl-rahul sanju-samson Sports News indian premier league ipl records Ajinkya Rahane IPL Facts IPL Stats
Advertisment
Advertisment