IPL के तीसरे सीजन में शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट, दो भारतीय बल्लेबाज भी शामिल

मुरली विजय ने 3 अप्रैल, 2010 को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 56 गेंदों पर 226.78 की स्ट्राइक रेट से 127 रनों की शानदार पारी खेली थी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
murali vijay

मुरली विजय( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से त्रस्त है. जिसे देखते हुए दुनियाभर में बाकी खेलों की तरह ही क्रिकेट पर भी पाबंदी लगी हुई है. कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को देखते हुए दुनिया की एक बड़ी आबादी अपने-अपने घरों में ही कैद है. ऐसे में क्रिकेट के दीवानों के लिए हम हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट से जुड़े अनसुने रिकॉर्ड्स की जानकारी लेकर आए हैं.

ये भी पढ़ें- टेस्ट मैच के दूसरे दिन कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकला तो क्‍या होगा, राहुल द्रविड़ ने उठाया सवाल

इसी कड़ी में आज हम आपको IPL के कुछ रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स बताने जा रहे हैं. इस वीडियो में हम आपको IPL के तीसरे सीजन में लगाए गए शतकों के बारे में बताने जा रहे हैं. आईपीएल के तीसरे सीजन में 4 शतक लगे. IPL 3 में शतक जड़ने वाले 4 बल्लेबाजों में से 2 बल्लेबाज भारतीय हैं.

1. यूसुफ पठान
साल 2010 में खेले गए आईपीएल के तीसरे सीजन में राजस्थान रॉयल्स के तूफानी बल्लेबाज यूसुफ पठान ने महज 37 गेंदों पर शतक जड़कर सनसनी मचा दी थी. यूसुफ द्वारा लगाया गया ये शतक आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है. पठान ने 13 मार्च, 2010 को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 270.27 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 100 रनों की पारी खेली थी. यूसुफ की इस पारी में 8 छक्के और 9 चौके शामिल थे. लेकिन अफसोस यूसुफ पठान की ये आतिशी पारी भी राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाई.

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए थे. जिसके जवाब में राजस्थान की पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 208 रन ही बना सकी और 4 रनों से मैच हार गई. मैच में यूसुफ पठान 100 रन की पारी खेल रन आउट हो गए थे. यदि वे आउट नहीं होते तो राजस्थान रॉयल्स निश्चित रूप से वो मैच जीत जाता.

2. डेविड वॉर्नर
आईपीएल के तीसरे सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सीजन का दूसरा शतक जमाया था. वॉर्नर ने 29 मार्च, 2010 को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 107 रनों की नाबाद पारी खेली थी और दिल्ली को एक बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए थे, जिसमें वॉर्नर का नाबाद शतक शामिल था. सहवाग के साथ ओपनिंग करने आए वॉर्नर ने अंत कर बल्लेबाजी की थी और 69 गेंदों में 155.07 की स्ट्राइक रेट के साथ 107 रन बनाए थे. वॉर्नर की पारी में 5 छक्के और 9 चौके शामिल थे. दिल्ली के 177 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने आई कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 137 रन ही बना पाई और 40 रनों से मैच हार गई.

3. मुरली विजय
चेन्नई सुपरकिंग्स के अनुभवी बल्लेबाज मुरली विजय आईपीएल के तीसरे सीजन में शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज थे. मुरली ने 3 अप्रैल, 2010 को खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 56 गेंदों पर 226.78 की स्ट्राइक रेट से 127 रनों की शानदार पारी खेली थी. मुरली ने अपनी इस पारी में 11 छक्के और 8 चौके जड़े थे. मुरली विजय की इस शतकीय पारी की बदौलत ही चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 23 रनों से हरा दिया था.

चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 246 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था. मैथ्यू हेडन के साथ ओपनिंग करने आए मुरली विजय 127 रनों की पारी खेलकर आउट हुए थे. चेन्नई सुपरकिंग्स द्वारा मिले 247 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन लक्ष्य हासिल नहीं कर सके. राजस्थान की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 223 रन ही बना सकी और 23 रन से मैच हार गई.

4. महेला जयवर्धने
साल 2010 में खेले गए आईपीएल के तीसरे सीजन में किंग्स 11 पंजाब के महेला जयवर्धने ने सीजन का चौथा और आखिरी शतक लगाया. जयवर्धने ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए 59 गेंदों में 186.44 की स्ट्राइक रेट से 110 रनों की नॉटआउट पारी खेली. जयवर्धने ने अपनी पारी में 3 छक्के और 14 चौके भी जड़े. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए थे. जिसके जवाब में किंग्स 11 पंजाब ने 18.2 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था. पंजाब के लिए ओपनिंग करने आए जयवर्धने ने अंत तक बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया. जयवर्धने की इस शतकीय पारी की बदौलत ही किंग्स 11 पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.

Source : News Nation Bureau

Yusuf Pathan Cricket News ipl Sports News indian premier league ipl records IPL Facts IPL Stats Murali Vijay
Advertisment
Advertisment
Advertisment