सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से त्रस्त है. जिसे देखते हुए दुनियाभर में बाकी खेलों की तरह ही क्रिकेट पर भी पाबंदी लगी हुई है. कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को देखते हुए दुनिया की एक बड़ी आबादी अपने-अपने घरों में ही कैद है. ऐसे में क्रिकेट के दीवानों के लिए हम हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट से जुड़े अनसुने रिकॉर्ड्स की जानकारी लेकर आए हैं. इससे पहले हमने आपको आईपीएल से जुड़े तमाम रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- एमएस धोनी का विकल्प टीम इंडिया को इसलिए नहीं मिल रहा, पार्थिव पटेल ने किया खुलासा
इसी कड़ी में आज हम आपको IPL के कुछ रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स बताने जा रहे हैं. हम आपको IPL के चौथे सीजन में लगाए गए शतकों के बारे में बताने जा रहे हैं. आईपीएल के चौथे सीजन में कुल 6 शतक लगे. आईपीएल के इस सीजन में भारत के तीन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और पॉल वल्थाटी ने शतक जड़े. जबकि एक बल्लेबाज ऐसा भी है, जिसने इस सीजन में दो शतक जड़े.
1. पॉल वल्थाटी
किंग्स 11 पंजाब के बल्लेबाज पॉल वल्थाटी ने साल 2011 में खेले गए आईपीएल के चौथे सीजन का पहला शतक जड़ा. वल्थाटी ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 13 अप्रैल को खेले गए मैच में 63 गेंदों पर 190.47 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 120 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 2 छक्के और 19 चौके शामिल थे. मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन बनाए थे. किंग्स 11 पंजाब को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ इस मैच को जीतने के लिए 189 रन बनाने थे. कप्तान एडम गिलक्रिस्ट के साथ ओपनिंग करने आए वल्थाटी एक छोर पर टिके रहे और टीम को लक्ष्य की ओर लेकर बढ़ते रहे. पॉल वल्थाटी के लिए सबसे बड़ी मुसीबत यही थी कि उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिल रहा था, ऐसे में उन्होंने पूरी टीम की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ही ले ली और जीत दिलाकर ही दम लिया. वल्थाटी के नॉटआउट शतक की बदौलत किंग्स 11 पंजाब ने 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट से मैच जीत लिया. इस शतक से पहले क्रिकेट जगत में वल्थाटी की कोई बड़ी पहचान नहीं थी, लेकिन अफसोस शतक जड़ने के बाद भी उन्होंने धीरे-धीरे अपनी पहचान खो दी.
2. सचिन तेंदुलकर
मुंबई इंडियंस के आइकन प्लेयर सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल के चौथे सीजन में अपना पहला शतक जड़ा. सचिन ने 15 अप्रैल को कोच्चि टस्कर्स केरला के खिलाफ खेले गए मैच 66 गेंदों पर 151.51 की स्ट्राइक रेट से 100 रनों की नाबाद पारी खेली. सचिन की इस यादगार पारी में 3 छक्के और 12 चौके भी शामिल थे. कोच्चि के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे, जिसमें सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 100 रन भी शामिल थे. लेकिन अफसोस सचिन की इस शतकीय पारी के बावजूद मुंबई इंडियंस मैच हार गई थी. मुंबई द्वारा मिले 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोच्चि की टीम ने 19 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी.
3. क्रिस गेल
आईपीएल 2011 का तीसरा शतर क्रिस गेल ने जड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 22 अप्रैल को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 55 गेंदों पर 185.45 की स्ट्राइक रेट से नॉटआउट 102 रन बनाए थे. अपनी इस पारी में गेल ने 7 छक्के और 10 चौके भी जड़े थे. क्रिस गेल के इस धमाकेदार शतक की बदौलत ही बैंगलोर ने कोलकाता को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे. जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 18.1 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया था. मैच में तिलकरत्ने दिलशान के साथ ओपनिंग करने आए गेल ने एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स पर एक बड़ी जीत दिलाई.
4. वीरेंद्र सहवाग
आईपीएल के चौथे सीजन में जाकर वीरेंद्र सहवाग ने भी अपना पहला शतक जड़ा. दिल्ली डेयरडेविल्स के इस तूफानी बल्लेबाज ने 5 मई को खेले गए मैच में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 56 गेंदों में 212.50 की स्ट्राइक रेट से 119 रनों की पारी खेली. सहवाग की इस पारी में 6 धमाकेदार छक्के और 13 चौके भी शामिल थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए सहवाग की इस शतकीय पारी की बदौलत दिल्ली ने डेक्कन चार्जर्स को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन चार्जर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे. जिसके जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 19 ओवर में 6 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत काफी खराब रही थी और सहवाग के साथ ओपनिंग करने आए ऐरॉन फिंच बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. ऐसी खराब स्थितियों में भी सहवाग ने अपना हौसला नहीं खोया और दूसरे छोर से रन बटोरते रहे और टीम को जीत की ओर ले गए.
5. क्रिस गेल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल के चौथे सीजन में दो शतक लगाए थे. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले ही शतक जड़ चुके गेल ने इस बार किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ शतक लगाया था. 6 मई को खेले गए इस मैच में क्रिस गेल ने पंजाब के खिलाफ 49 गेंदों पर 218.36 की स्ट्राइक रेट से 107 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में गेल ने 9 छक्के और 10 चौके लगाए थे. गेल की इस शतकीय पारी के दम पर बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था. जिसके जवाब में किंग्स 11 पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 120 रन ही बना सकी और 85 रनों के बड़े अंतर मैच हार गई.
6. एडम गिलक्रिस्ट
किंग्स 11 पंजाब के सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने आईपीएल के चौथे सीजन का 6ठा और आखिरी शतक जड़ा. गिलक्रिस्ट ने 17 मई को हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 55 गेंदों पर 192.72 की स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए थे. गिलक्रिस्ट ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 9 तूफानी छक्के भी जड़े थे. गिलक्रिस्ट के इस धमाकेदार शतक के दम पर किंग्स 11 पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 232 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था. जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम ने जवाब दे दिया. 233 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई बैंगलोर की पूरी टीम 17 ओवर में 121 रन बनाकर ढेर हो गई. किंग्स 11 पंजाब ने इस मैच को 111 रनों के बड़े अंतर से जीता था.
सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से त्रस्त है. जिसे देखते हुए दुनियाभर में बाकी खेलों की तरह ही क्रिकेट पर भी पाबंदी लगी हुई है. कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को देखते हुए दुनिया की एक बड़ी आबादी अपने-अपने घरों में ही कैद है. ऐसे में क्रिकेट के दीवानों के लिए हम हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट से जुड़े अनसुने रिकॉर्ड्स की जानकारी लेकर आए हैं. इससे पहले हमने आपको आईपीएल से जुड़े तमाम रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स बता रहे हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको IPL के कुछ रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स बताने जा रहे हैं. इस वीडियो में हम आपको IPL के चौथे सीजन में लगाए गए शतकों के बारे में बताने जा रहे हैं. आईपीएल के चौथे सीजन में कुल 6 शतक लगे. आईपीएल के इस सीजन में भारत के तीन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और पॉल वल्थाटी ने शतक जड़े. जबकि एक बल्लेबाज ऐसा भी है, जिसने इस सीजन में दो शतक जड़े.
1. पॉल वल्थाटीकिंग्स 11 पंजाब के बल्लेबाज पॉल वल्थाटी ने साल 2011 में खेले गए आईपीएल के चौथे सीजन का पहला शतक जड़ा. वल्थाटी ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 13 अप्रैल को खेले गए मैच में 63 गेंदों पर 190.47 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 120 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 2 छक्के और 19 चौके शामिल थे. मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन बनाए थे. किंग्स 11 पंजाब को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ इस मैच को जीतने के लिए 189 रन बनाने थे. कप्तान एडम गिलक्रिस्ट के साथ ओपनिंग करने आए वल्थाटी एक छोर पर टिके रहे और टीम को लक्ष्य की ओर लेकर बढ़ते रहे. पॉल वल्थाटी के लिए सबसे बड़ी मुसीबत यही थी कि उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिल रहा था, ऐसे में उन्होंने पूरी टीम की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ही ले ली और जीत दिलाकर ही दम लिया. वल्थाटी के नॉटआउट शतक की बदौलत किंग्स 11 पंजाब ने 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट से मैच जीत लिया. इस शतक से पहले क्रिकेट जगत में वल्थाटी की कोई बड़ी पहचान नहीं थी, लेकिन अफसोस शतक जड़ने के बाद भी उन्होंने धीरे-धीरे अपनी पहचान खो दी.
2. सचिन तेंदुलकरमुंबई इंडियंस के आइकन प्लेयर सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल के चौथे सीजन में अपना पहला शतक जड़ा. सचिन ने 15 अप्रैल को कोच्चि टस्कर्स केरला के खिलाफ खेले गए मैच 66 गेंदों पर 151.51 की स्ट्राइक रेट से 100 रनों की नाबाद पारी खेली. सचिन की इस यादगार पारी में 3 छक्के और 12 चौके भी शामिल थे. कोच्चि के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे, जिसमें सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 100 रन भी शामिल थे. लेकिन अफसोस सचिन की इस शतकीय पारी के बावजूद मुंबई इंडियंस मैच हार गई थी. मुंबई द्वारा मिले 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोच्चि की टीम ने 19 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी.
3. क्रिस गेलआईपीएल 2011 का तीसरा शतर क्रिस गेल ने जड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 22 अप्रैल को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 55 गेंदों पर 185.45 की स्ट्राइक रेट से नॉटआउट 102 रन बनाए थे. अपनी इस पारी में गेल ने 7 छक्के और 10 चौके भी जड़े थे. क्रिस गेल के इस धमाकेदार शतक की बदौलत ही बैंगलोर ने कोलकाता को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे. जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 18.1 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया था. मैच में तिलकरत्ने दिलशान के साथ ओपनिंग करने आए गेल ने एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स पर एक बड़ी जीत दिलाई.
4. वीरेंद्र सहवागआईपीएल के चौथे सीजन में जाकर वीरेंद्र सहवाग ने भी अपना पहला शतक जड़ा. दिल्ली डेयरडेविल्स के इस तूफानी बल्लेबाज ने 5 मई को खेले गए मैच में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 56 गेंदों में 212.50 की स्ट्राइक रेट से 119 रनों की पारी खेली. सहवाग की इस पारी में 6 धमाकेदार छक्के और 13 चौके भी शामिल थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए सहवाग की इस शतकीय पारी की बदौलत दिल्ली ने डेक्कन चार्जर्स को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन चार्जर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे. जिसके जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 19 ओवर में 6 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत काफी खराब रही थी और सहवाग के साथ ओपनिंग करने आए ऐरॉन फिंच बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. ऐसी खराब स्थितियों में भी सहवाग ने अपना हौसला नहीं खोया और दूसरे छोर से रन बटोरते रहे और टीम को जीत की ओर ले गए.
5. क्रिस गेलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल के चौथे सीजन में दो शतक लगाए थे. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले ही शतक जड़ चुके गेल ने इस बार किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ शतक लगाया था. 6 मई को खेले गए इस मैच में क्रिस गेल ने पंजाब के खिलाफ 49 गेंदों पर 218.36 की स्ट्राइक रेट से 107 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में गेल ने 9 छक्के और 10 चौके लगाए थे. गेल की इस शतकीय पारी के दम पर बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था. जिसके जवाब में किंग्स 11 पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 120 रन ही बना सकी और 85 रनों के बड़े अंतर मैच हार गई.
6. एडम गिलक्रिस्टकिंग्स 11 पंजाब के सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने आईपीएल के चौथे सीजन का 6ठा और आखिरी शतक जड़ा. गिलक्रिस्ट ने 17 मई को हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 55 गेंदों पर 192.72 की स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए थे. गिलक्रिस्ट ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 9 तूफानी छक्के भी जड़े थे. गिलक्रिस्ट के इस धमाकेदार शतक के दम पर किंग्स 11 पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 232 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था. जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम ने जवाब दे दिया. 233 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई बैंगलोर की पूरी टीम 17 ओवर में 121 रन बनाकर ढेर हो गई. किंग्स 11 पंजाब ने इस मैच को 111 रनों के बड़े अंतर से जीता था.
Source : News Nation Bureau