कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में 3 लाख 74 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए दुनियाभर में बाकी खेलों की तरह ही क्रिकेट पर भी पाबंदी लगी हुई है. कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव की वजह से ही दुनिया की एक बड़ी आबादी अपने-अपने घरों में ही कैद है. ऐसे में क्रिकेट के दीवानों के लिए हम हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट से जुड़े अनसुने रिकॉर्ड्स की जानकारी लेकर आए हैं.
ये भी पढ़ें- आस्ट्रेलिया के ये दिग्गज खिलाड़ी मैदान में उतरे, दो महीने से नहीं छुआ था बैट, जानिए अब क्या है योजना
आज हम आपको IPL के कुछ रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स बताने जा रहे हैं. इस वीडियो में हम आपको IPL के 9वें सीजन में लगाए गए शतकों के बारे में बताने जा रहे हैं. आईपीएल के 9वें सीजन में सबसे ज्यादा 7 शतक लगे. खास बात ये है कि आईपीएल के 9वें सीजन में लगे कुल 7 शतकों में से 4 शतक अकेले विराट कोहली ने जड़े थे. विराट के अलावा उनके साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स, क्विंटन डि कॉक और स्टीव स्मिथ ने भी सेंचुरी लगाई थी. आइए अब डीटेल्स में जानते हैं कि साल 2016 में खेले गए आईपीएल के 9वें सीजन में इन बल्लेबाजों की शतकीय पारी में क्या-क्या खास रहा.
1. क्विंटन डि कॉक
साल 2016 में खेले गए आईपीएल के 9वें सीजन में शतक जड़ने वाले क्विंटन डि कॉक पहले बल्लेबाज थे. उन्होंने 17 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ धमाकेदार शतकीय पारी खेली थी. डि कॉक ने 51 गेंदों पर 211.76 की स्ट्राइक रेट से 108 रन बनाए थे. डि कॉक की इस पारी में 3 छक्के और 15 चौके शामिल थे. डि कॉक की इस शानदार पारी की बदौलत ही दिल्ली ने बैंगलोर को एक कठिन मैच में जीत दिलाई थी.
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए थे. जिसके जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था. दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए ओपनिंग करने आए क्विंटन डि कॉक ने ताबड़तोड़ 51 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेल टीम को जीत की दहलीज तक ले गए थे.
2. विराट कोहली
साल 2016 में खेले गए आईपीएल के 9वें सीजन का दूसरा शतक विराट कोहली ने जड़ा था. इस सीजन में उनका ये पहला शतक था. 24 अप्रैल को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने गुजरात लायंस के खिलाफ 63 गेंदों पर 158.73 की स्ट्राइक रेट से 100 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी. विराट ने इस मैच में 1 छक्का और 11 चौके लगाए थे. लेकिन, अफसोस विराट कोहली की ये शतकीय पारी भी उनकी टीम की जीत के लिए नाकाफी रही.
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने विराट कोहली के शतक की बदौलत 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे. जिसके जवाब में गुजरात लायंस ने 3 गेंदें बाकी रहते हुए 19.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाकर मैच जीत लिया था. विराट की आरसीबी को इस मैच में 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था.
3. स्टीव स्मिथ
राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ साल 2016 में हुए आईपीएल के 9वें सीजन में शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज थे. 29 अप्रैल को खेले गए मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने गुजरात लायंस के खिलाफ 54 गेंदों पर 187.03 की स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाए थे. स्मिथ की इस पारी में 5 छक्के और 8 चौके शामिल थे. लेकिन, स्मिथ का शतक पुणे को मैच जीताने में काम नहीं आ सका.
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने स्मिथ के शतक के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे. जिसके जवाब में गुजरात लायंस ने आखिरी गेंद पर मैच जीता था. गुजरात 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाकर पुणे को 3 विकेट से हरा दिया था.
4. विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने 7 मई को खेले गए मैच में आईपीएल के 9वें सीजन में अपना दूसरा शतक जड़ा था. विराट ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ खेलते हुए 58 गेंदों पर 186.20 की स्ट्राइक रेट से 108 रनों की नाबाद पारी खेल थी. विराट की इस पारी में 7 छक्के और 8 चौके भी शामिल थे.
मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 191 रन बनाए थे. जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 19.3 ओवर में 3 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया था. लक्ष्य का पीछा करने आई बैंगलोर के लिए विराट ने ओपनिंग की और अंत तक नॉटआउट रहे थे.
5. विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने 14 मई को खेले गए मैच में आईपीएल के 9वें सीजन में अपना तीसरा शतक जड़ा था. विराट कोहली ने गुजरात लायंस के खिलाफ खेले गए इस मैच में 55 गेंदों पर 198.18 की स्ट्राइक रेट से 109 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में 8 छक्के और 5 चौके भी थे. मैच में विराट के साथी खिलाड़ी डिविलियर्स ने भी शतक जड़ा था.
पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट की शतकीय पारी के बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 248 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था. जिसके जवाब में गुजरात लायंस की पूरी टीम 18.4 ओवर में 104 रन बनाकर ही सिमट गई थी और बैंगलोर ने 144 रनों के बड़े अंतर से मैच जीत लिया था.
6. एबी डिविलियर्स
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 14 मई को खेले गए मैच में आईपीएल के 9वें सीजन में अपना पहला शतक जड़ा था. डिविलियर्स ने गुजरात लायंस के खिलाफ खेले गए इस मैच में 52 गेंदों पर 248.07 की स्ट्राइक रेट से 129 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी. उनकी इस पारी में 12 छक्के और 10 चौके भी थे. मैच में डिविलियर्स के साथ ही उनकी टीम के कप्तान विराट ने भी शतक जड़ा था.
पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने डिविलियर्स की आतिशी शतकीय पारी के बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 248 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था. जिसके जवाब में गुजरात लायंस की पूरी टीम 18.4 ओवर में 104 रन बनाकर ही सिमट गई थी और बैंगलोर ने 144 रनों के बड़े अंतर से मैच जीत लिया था.
7. विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने साल 2016 में 18 मई को खेले गए एक मैच में आईपीएल के 9वें सीजन में अपना चौथा शतक लगाया था. विराट ने किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ खेलते हुए 20 गेंदों पर 226 की स्ट्राइक रेट से 113 रन बनाए थे. विराट की इस पारी में 8 छक्के और 12 चौके शामिल थे. मैच में बैंगलोर के लिए ओपनिंग करने आए विराट कोहली को साथी खिलाड़ी गेल का भी अच्छा साथ मिला था. पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए थे. जिसके जवाब में किंग्स 11 पंजाब 14 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना सकी थी. बैंगलोर ने इस मैच में किंग्स 11 पंजाब को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 82 रनों से हराया था.
Source : News Nation Bureau