आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत से पहले जारी तनाव के बीच पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जो सही मायनों में खेल भावना को पुख्ता करती है।
वायरल हुई तस्वीर में क्रिकेट के मैदान पर हमेशा जेंटलमैन स्प्रिट दिखाने वाले धोनी पाकिस्तानी कैप्टन सरफ़राज़ अहमद के बेटे अब्दुल्ला को गोद में लिए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में धोनी लंदन के होटल में खड़े हुए हैं और उनकी गोद में चार महीने का अब्दुल्ला है।
धोनी की यह तस्वीर मैच से ठीक पहले वायरल हुई है, जब दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों के बीच गाली-गलौच का दौरा जारी है। यह तस्वीर कहां से वायरल हुई है, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है लेकिन मैच से ठीक पहले सामने आई यह फोटो दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों को एक संदेश देती है।
धोनी की वायरल हो रही तस्वीर यह बताती है कि खेल के मैदान पर दुश्मनों की तरह भिड़ने वाली भारत और पाकिस्तान की टीम फील्ड के बाहर अच्छे दोस्त होते हैं। उनके बीच किसी तरह की दूरियां नहीं होती। उनके निजी रिश्ते क्रिकेट की पिच पर होने वाली प्रतिस्पर्धा से बढ़कर होती है।
इससे पहले भारत और पाकिस्तान 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़े थे। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे और बाजी टीम इंडिया ने मारी थी। वह पहला मौका था जब भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया था। खास बात यह है कि उस ऐतिहासिक जीत का हिस्सा रहे रोहित शर्मा, धोनी और युवराज इस मौजूदा टीम में भी है। नेतृत्व जरूर बदल गया है।
HIGHLIGHTS
- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत से पहले वायरल हुई महेंद्र सिंह धोनी तस्वीर
- क्रिकेट के मैदान पर हमेशा जेंटलमैन स्प्रिट दिखाने वाले धोनी पाकिस्तानी कैप्टन सरफ़राज़ अहमद के बेटे अब्दुल्ला को गोद में लिए दिखाई दे रहे हैं