IND vs BAN 2nd ODI : न्यूजीलैंड दौरे के बाद भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है. जहां पर तीन वनडे और दो टेस्ट की सीरीज खेलनी है. कल सीरीज का पहला वनडे खेला गया. जिसमें बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. भारत ने 187 रनो का टारगेट बांग्लादेश के सामने रखा. और बांग्लादेश ने इसे 9 विकेट खोकर हांसिल कर लिया. इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बड़े खिलाड़ियों की वापसी हुई. जिन्हें t20 विश्व कप 2022 के बाद आराम दिया गया था. 7 तारीख को दूसरा मैच है. और उम्मींद करते हैं कि इस हार के बाद प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव हो सकता है.
यह भी पढ़ें - IPL 2023 : पिछले सीजन इन तीन खिलाड़ियों ने मारे थे सबसे ज्यादा छक्के, जानें धोनी का नंबर
बल्लेबाजी में हो सकता है बड़ा बदलाव
बल्लेबाजी की बात करें तो ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है. वैसे भी ईशान किशन इन-फॉर्म बल्लेबाज हैं. वहीं राहुल त्रिपाठी को भी प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है. कल के मैच की बात करें तो रोहित 27, कोहली 9 धवन 7 रन ही बना सके. वहीं अय्यर 24 रन का ही योगदान दे सके. हालांकि केएल राहुल ने शानदार 74 रनों की पारी खेली. लेकिन फिर भी टीम मैच अपने नाम नहीं कर सकी.
यह भी पढ़ें - IPL 2023 : हार्दिक की नजर दूसरी IPL टॉफी पर, मुंबई-चेन्नई को दे पाएंगे मात!
भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (C), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (WK), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन
भारत की टीम
रोहित शर्मा (c), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (w), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, इशान किशन, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, कुलदीप सेन , शाहबाज़ अहमद