Advertisment

मोहम्मद शमी के खिलाफ यौन उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के मामले में आरोपपत्र दाखिल, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

जहान के वकील जाकिर हुसैन ने बताया कि पुलिस ने दो मामलों के साथ आरोपपत्र दाखिल किया है. शमी के वकील सलीम रहमान ने कहा कि वह जल्द ही इसका जबाव देंगे.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
मोहम्मद शमी के खिलाफ यौन उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के मामले में आरोपपत्र दाखिल, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

फाइल फोटो- मोहम्मद शमी

Advertisment

कोलकाता पुलिस ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा और यौन उत्पीड़न के मामले में औपचारिक रूप से आरोपपत्र दाखिल किया. कोलकाता पुलिस के एस वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "क्रिकेटर शमी के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 498ए (घरेलू हिंसा), 354ए (यौन उत्पीड़न) के तहत आरोपपत्र दाखिल किया गया है. केस की सुनवाई महीने भर के अंदर शुरू होगी." शमी के खिलाफ यह आरोपपत्र उनकी पत्नी हसीन जहान द्वारा शिकायत दायर किए जाने के एक साल बाद दाखिल किए गए हैं जिसमें हसीन जहान ने शमी और उनके परिवार पर कई तरह के आरोप लगाए थे.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने श्रीसंत पर लगा आजीवन बैन हटाया, बीसीसीआई को सजा तय करने के लिए दिया 3 महीने का समय

जहान के वकील जाकिर हुसैन ने बताया कि पुलिस ने दो मामलों के साथ आरोपपत्र दाखिल किया है. शमी के वकील सलीम रहमान ने कहा कि वह जल्द ही इसका जबाव देंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस ने तीन आरोप हटा लिए हैं. शमी के भाई के ऊपर लगाए गए दुष्कर्म के आरोप, हत्या की कोशिश तथा शारीरिक प्रताड़ना के आरोप हटा लिए गए हैं. रहमान ने कहा, "मेरे मुवक्किल के खिलाफ सिर्फ दो आरोप हैं जिनमें घरेलू हिंसा और यौन उत्पीड़न के आरोप शामिल हैं. हमारे खिलाफ समन जारी होने दीजिए. इसके बाद हम प्रतिक्रिया देंगे." जहान ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए शमी पर घरेलू हिंसा और कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया था.

Source : IANS

Team India ipl delhi-capitals Mohammad Shami ICC Cricket World Cup Kolkata Police haseen jahan
Advertisment
Advertisment
Advertisment