भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति के मुखिया एम एस के प्रसाद (MSK Prasad) ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल होने वाले विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) टीम का अहम हिस्सा हैं. बीते वर्षो में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की बल्लेबाजी की काफी आलोचना हुई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के दौरे पर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को खामोश कर दिया है.
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए गए इंटरव्यू में एम एस के प्रसाद (MSK Prasad) ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को लेकर कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने जिस तरह ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New Zealand) में प्रदर्शन किया है उससे एक बात साफ है. उन्होंने तय कर लिया है कि वह अपना स्वाभाविक खेल खेलेंगे. यह वो महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) हैं जिन्हें हम जानते हैं.'
और पढ़ें: Watch Video: बॉलिंग करते समय सिर में गेंद लगने से घायल हुआ यह क्रिकेटर, अस्पताल में भर्ती
एम एस के प्रसाद (MSK Prasad) ने कहा, 'हम काफी खुश होंगे अगर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) इसी तरह अपनी बेखौफ बल्लेबाजी करते रहें. कई बार समय कम होने के कारण वह कम रन बना पाते हैं, लेकिन अब वह लगातार खेल रहे हैं तो आप उनमें बदलाव देख सकते हैं.'
पूर्व विकेटकीपर एम एस के प्रसाद (MSK Prasad) ने कहा, 'एक अहम बात यह है कि भारत जब विश्व कप के लिए जाएगा उससे पहले महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेल रहे होंगे. वह 14-16 मैच खेलेंगे और यह सभी अच्छे मैच होंगे. इससे उन्हें अपनी फॉर्म को बरकरार रखने में मदद मिलेगी जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के दौरे पर हासिल की है. मैं उनकी बल्लेबाजी से काफी खुश हूं.'
और पढ़ें: क्रिकेट टीम में नहीं मिली जगह, तो खिलाड़ी ने चयनकर्ता को गुंडों से पिटवाया
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अगर इस विश्व कप में जाते हैं तो यह उनका चौथा विश्व कप होगा.
Source : IANS