क्या डेवाल्ड ब्रेविस को खरीदने के लिए तोड़े थे नियम? CSK ने अश्विन के बयान पर दी सफाई

रविचंद्रन अश्विन ने डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर एक बयान दिया था, जिसपर विवाद बढ़ता देख अब चेन्नई सुपर किंग्स ने सफाई दी है और बताया है कि सच्चाई क्या है.

रविचंद्रन अश्विन ने डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर एक बयान दिया था, जिसपर विवाद बढ़ता देख अब चेन्नई सुपर किंग्स ने सफाई दी है और बताया है कि सच्चाई क्या है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Chennai super kings gave statement on dewald brevis matter after ravi Ashwin statement

Chennai super kings gave statement on dewald brevis matter after ravi Ashwin statement Photograph: (social media)

CSK Clarification On Dewald Brevis: रिटायरमेंट के बाद से ही रविचंद्रन अश्विन काफी बेबाक बयान देते नजर आते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने यूट्यब चैनल पर चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा डेवाल्ड ब्रेविस को खरीदने को लेकर एक बयान दिया था. उस बयान पर विवाद को बढ़ता देख अब चेन्नई सुपर किंग्स ने आधिकारिक तौर पर सफाई दी है.

क्या है पूरा मामला?

Advertisment

रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि डेवाल्ड ब्रेविस को साइन करने के लिए अलग से भी कुछ पैसा दिया था. मगर, अब चेन्नई ने प्रेस रिलीज जारी कर ब्रेविस को खरीदने को नियमों के अंतर बताया है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि अप्रैल 2025 में डेवाल्ड ब्रेविस को चोटिल हुए गुरजपनीत सिंह के रिप्लेसमेंट के रूप में 2.2 करोड़ रुपए की लीग फीस के लिए अनुबंधित किया गया था, जिन्हें सऊदी अरब के जेद्दाह के अबादी जौहर एरेना में आयोजित आईपीएल 2025 खिलाड़ी की नीलामी में चुना गया था. 

डेवाल्ड ब्रेविस को आईपीएल प्लेयर रेगुलेशन 2025-27 के पूर्ण अनुपालन में साइन किया गया था, खासकर ‘रिप्लेसमेंट प्लेयर्स’ के तहत क्लॉज 6.6 जो निम्नानुसार है: ‘पैराग्राफ 6.1 या 6.2 में से किसी एक के मुताबिक साइन रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को लीग फीस पर शामिल किया जा सकता है जो लीग फीस से ज्यादा नहीं होगा जो संबंधित सीजन के लिए चोटिल/अनुपलब्ध खिलाड़ी को दी जाती है. अगर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को सीजन के दौरान साइन किया जाता है, उसे भुगतान की गई लीग फीस वास्तव में सीजन के दौरान फ्रैंचाइजी के मैचों के हिसाब से कम कर दिया जाएगा जो उसके रजिस्टर होने से पहले हुआ था.’

क्या बोले थे रवि अश्विन?

रविचंद्रन अश्विन ने कुछ दिन पहले अपने यूट्यूब चैनल पर विवादित बयान दिया था. वहां उन्होंने कहा था कि, ‘मैं ब्रेविस के बारे में एक बात बताता हूं. उन्होंने पिछले आईपीएल सीजन CSK के साथ काफी अच्छा समय गुजारा और कई सारी टीम उनमें दिलचस्पी दिखा रही थीं. कई टीमों ने उन्हें ज्यादा प्राइस की वजह से अपने साथ शामिल नहीं किया.'

'रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें बेस प्राइस वाली रकम मिलनी चाहिए थी, लेकिन आप एजेंट्स के साथ संपर्क में आते हैं और खिलाड़ी कहता है कि पैसा ज्यादा मिलेगा तो वो टीम को जॉइन करेगा. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि खिलाड़ी जानता है कि अगले सीजन उसे रिलीज किया गया तो उसे ऑक्शन में काफी अधिक पैसा मिलेगा. ब्रेविस का कॉन्सेप्ट यही था कि या तो ज्यादा पैसा मिले, या फिर वो अगले सीजन ऑक्शन में नाम रजिस्टर करवाएंगे. CSK ज्यादा पैसा देने के लिए राजी थी, इसलिए वो टीम में आए.’

ये भी पढ़ें: 'बुमराह को एडजस्ट करना होगा', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने क्यों दिया ऐसा बयान

ये भी पढ़ें:46 साल की उम्र में भी कम नहीं हुआ इमरान ताहिर का हौसला, CPL में घातक गेंदबाजी से टीम को दिलाई जीत

IPL 2025 csk Dewald Brevis Ravi Ashwin cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment