World Cup 2023 : कप्तान और कोच के साथ मिलकर वर्ल्ड की तैयारियां शुरू करेंगे अजीत अगरकर

ICC World Cup 2023: भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट गई है. 27 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा. इस सीरीज के जरिए वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाड़ियों को चुना जाएगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
कप्तान और कोच के साथ मिलकर World Cup की तैयारियां शुरू करेंगे अगरकर

कप्तान और कोच के साथ मिलकर World Cup की तैयारियां शुरू करेंगे अगरकर( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

World Cup 2023 :  भारतीय सरजमीं पर इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. क्रिकेट प्रेमी बड़ी ही बेसब्री के साथ इस टूर्नामेंट के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. चूंकि विश्व कप का आयोजन भारत में होना है, इसलिए टीम इंडिया को अभी से खिताबी जीत का फेवरेट माना जा रहा है. भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज से रोहित एंड कंपनी विश्व कप की तैयारियां शुरू करेगी.   

इस बीच खबरें सामने आ रही है कि टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर वेस्टइंडीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ से मुलाकात करेंगे. अगरकर को हाल ही में भारतीय टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजित अगरकर रोहित और द्रविड़ के साथ मिलकर आगामी वनडे वर्ल्ड के लिए रोडमैप तैयार करेंगे. BCCI सूत्र ने बताया कि, अगरकर वेस्टइंडीज दौरे पर द्रविड़ और कप्तान रोहित के साथ वर्ल्ड कप पर चर्चा करेंगे.  

यह भी पढ़ें: ऐसी होगी भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग-11, सरप्राइज पैकेज होगा ये खिलाड़ी

बोर्ड के एक सूत्र ने PTI से बात करते हुए कहा कि, फिलहाल सलेक्शन कमेटी के मेंबर सलिल अंकोला वेस्टइंडीज में हैं, लेकिन टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद वह वापस भारत आ जाएंगे. वहीं अजित अगरकर वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम से जुड़ जाएंगे. बता दें कि चीफ सेलेक्टर बनने के बाज अजित पहली बार कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के अलावा टीम मैनेजमेंट से मुलाकात करेंगे. 

रोहित-द्रविड़ के साथ होने वाली इस बैठक में वर्ल्ड कप के अलावा चोटिल खिलाड़ियों की फिटनेस पर भी चर्चा की जाएगी. खासतौर पर एक साल से राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर. माना जा रहा है कि बुमराह ने अपनी फिटनेस हासिल कर ली है और वह आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज से कमबैक कर सकते हैं. हालांकि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) की स्पोर्टड साइंस एंड मेडिकल यूनिट ने अभी तक बुमराह को रिटर्न टू प्ले (RTP) सर्टिफिकेट नहीं दिया है.

यह भी पढ़ें: IND vs WI : रोहित और कोहली के बीच इस नंबर के लिए जंग, वेस्‍टइंडीज सीरीज में कौन मारेगा बाजी

मीटिंग में खिलाड़ियों की फिटनेस के अलावा उन 20 खिलाड़ियों के नाम पर भी विचार किया जाएगा जिनको विश्व कप के मुख्य दावेदारों में से एक माना जा रहा है. वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी, जबकि टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. भारत-पाक के महामुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Team India Virat Kohli Rahul Dravid Rohit Sharma विराट कोहली bcci रोहित शर्मा ajit agarkar World Cup 2023 ICC World Cup 2023 icc world cup अजीत आगरकर
Advertisment
Advertisment
Advertisment