क्रिस गेल का बड़ा खुलासा, बोले- मैंने भी झेली हैं नस्‍लवाद की टिप्‍पणी, ब्लैक लाइव्स मैटर में हुए शामिल

वेस्टइंडीज के क्रिकेट खिलाड़ी क्रिस गेल ने कहा है कि नस्लभेद सिर्फ फुटबाल में नहीं है, बल्कि क्रिकेट में भी है. क्रिस गेल ने यह बात अमेरिका में अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच कही है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
chris gayle

क्रिस गेल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

वेस्टइंडीज के क्रिकेट खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) ने कहा है कि नस्लभेद (Racist Comment) सिर्फ फुटबाल में नहीं है, बल्कि क्रिकेट में भी है. क्रिस गेल ने यह बात अमेरिका में अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच कही है. क्रिस गेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी Chris Gayle Instagram Story) में लिखा, अश्वेत लोगों की जिंदगी भी दूसरों की जिंदगी की तरह मयाने रखती है. अश्वेत लोग मायने रखते हैं (ब्लैक लाइव्स मैटर) Black Lives Matter. नस्लभेदी लोग भाड़ में जाएं. उन्होंने कहा, मैंने पूरा विश्व घूमा है और नस्लभेदी बातें सुनी हैं क्योंकि मैं अश्वेत हूं. विश्वास मानिए..यह फेहरिस्त बढ़ती चली जाएगी.

यह भी पढ़ें ः क्रिकेट समाचार ट्विटर पर अचानक #युवराज_सिंह_मांफी_मांगो क्‍यों ट्रेंड करने लगा, यहां जानिए

वेस्‍टइंडीज के विस्‍फोटक बल्‍लेबाजों में से एक क्रिस गेल ने कहा, नस्लभेद सिर्फ फुटबाल में नहीं है.. यह क्रिकेट में भी है. यहां तक कि टीमों के अंदर भी एक अश्वेत होने के तौर पर मुझे अहसास हुआ है. मैनचेस्टर युनाइटेड और इंग्लैंड के फुटबाल खिलाड़ी मार्क्‍स रशफोर्ड ने भी फ्लॉयड की मौत के बाद कहा था कि यह समाज पहले से ज्यादा बंटा हुआ लगता है.

यह भी पढ़ें ः हिटमैन रोहित शर्मा के नाम पांच साल छह महीने से है ये रिकार्ड, इसे तोड़ पाना बहुत ही मुश्‍किल

‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान के साथ एकजुटता दिखाते हुए वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने इसका खुलासा तो नहीं किया कि उन्हें कब इनका सामना करना पड़ा, लेकिन संकेत दिया कि वैश्विक T20 लीगों के दौरान ऐसा हुआ है. आपको बता दें कि एक श्वेत पुलिस अधिकारी ने उसकी गर्दन अपने घुटने से दबा दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद से अमेरिका में हिंसक प्रदर्शन जारी हैं. पिछले साल इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर भी न्यूजीलैंड में एक दर्शक ने नस्लवादी टिप्पणी की थी. न्यूजीलैंड के शीर्ष खिलाड़ियों और क्रिकेट बोर्ड ने उसके लिए माफी मांगी थी. 

(एजेंसी इनपुट)

Source : Sports Desk

Chris Gayle chris gayle tiktok
Advertisment
Advertisment
Advertisment