वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने कह दी ऐसी बात, गर्व से चौड़ा हो गया कैरेबियंस का सीना

गेल ने कहा कि वेस्टइंडीज टीम की जर्सी पहनना और कैरेबियाई लोगों का मनोरजंन मेरे लिए सम्मान की बात रही. वेस्टइंडीज नंबर वन है और एक कैरेबियाई क्रिकेटर के रूप में आपके लिए यह सबसे बड़ी उपलब्धि हो सकती है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने कह दी ऐसी बात, गर्व से चौड़ा हो गया कैरेबियंस का सीना

image: icc

Advertisment

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने घर में अपना अंतिम वनडे मैच खेलने के बाद कहा कि टीम की जर्सी पहनना उनके लिए बेहद सम्मान की बात है. आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, गेल ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ घर में अपना आखिरी एकदिवसीय मैच खेला. उन्होंने इस मैच में 27 गेंदों पर पांच चौकों और नौ छक्के की मदद से 77 रन की तूफानी पारी खेली. 39 वर्षीय गेल ने इस सीरीज और अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान असीम प्यार और समर्थन जताने के लिए कैरेबियाई क्रिकेट प्रेमियों का आभार जताया. गेल ने इंग्लैंड में मई-जून में होने वाले आगामी विश्व कप के बाद क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. आईसीसी वेबसाइट ने गेल के हवाले से रविवार को कहा, "कैरेबियाई में यह मेरा आखिरी वनडे सीरीज है. इसलिए मैं प्रशंसकों का अच्छी तरह से मनोरजंन कर रहा था.

ये भी पढ़ें- NZ vs BAN: न्यूजीलैंड के पहाड़ के नीचे दब गया बांग्लादेश, सौम्य और महमूदुल्लाह के शतक के बावजूद पारी से मिली हार

टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने दोनों टीमों का शानदार समर्थन किया. अगर यह (मैच) जमैका में होता तो और अच्छा होता. लेकिन यहां पर भी काफी संख्या में दर्शक पहुंचे." उन्होंने कहा, "वेस्टइंडीज टीम की जर्सी पहनना और कैरेबियाई लोगों का मनोरजंन मेरे लिए सम्मान की बात रही. वेस्टइंडीज नंबर वन है और एक कैरेबियाई क्रिकेटर के रूप में आपके लिए यह सबसे बड़ी उपलब्धि हो सकती है." गेल ने सीरीज के चार मैचों में 134 के स्ट्राइक रेट से 424 रन बनाए हैं. टी-20 के बॉस गेल को 2018 में आईपीएल नीलामी में किसी टीम ने भी नहीं खरीदा था. लेकिन इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया.

ये भी पढ़ें- WI vs ENG: क्रिस गेल के तूफान में उड़ा इंग्लैंड, 27 गेंदों पर 77 रन की पारी में जड़े 9 छक्के और 5 चौके

उन्होंने कहा, "मैं अपनी फॉर्म का शुक्रगुजार हूं. मैं टी-20 टूर्नामेंट में अधिक रन नहीं कर पा रहा था. जब आपको रन बनाने का मौका मिलता है, तो इसे आप भुनाने की कोशिश करते और स्कोर करते हैं. लेकिन मेरे घरेलू परिस्थितियों में खेलना, सबसे अच्छी बात रही और इसके लिए मैं खुश और आभारी हूं." गेल ने आगे कहा, " मैंने कैसा प्रदर्शन किया और कितने छक्के लगाए, इसे लेकर मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं. यह मेरा स्वभाविक खेल है. टी 20 में, मैंने बहुत से छक्के लगाए हैं. लेकिन यह पहली बार है जब एक दिवसीय सीरीज में मैंने 39 साल की उम्र में 39 छक्के लगाए हैं." विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा, "मेरी यह सोच है कि जब मैं 60 साल का हो जाऊं, तब भी मैं यह सोचूंगा कि मैं इसे कर सकता हूं. मुझे अभी भी लगता है कि मैं दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों के खिलाफ रन बना सकता हूं. मेरी यह सोच कभी नहीं बदलेगी."

Source : IANS

west indies Chris Gayle Sports News Cricket cricket world cup World cup 2019 windies
Advertisment
Advertisment
Advertisment