क्रिस गेल ने टेस्‍ट क्रिकेट को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्‍या कहा

वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल का माानना है कि टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरि होता है क्योंकि यह कई तरह से खिलाड़ियों की परीक्षा लेती है. क्रिा गेल ने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के शो 'ओपन नेट्स विद मयंक' पर यह बात कही.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
gayle

क्रिस गेल( Photo Credit : ians)

Advertisment

वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) का माानना है कि टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरि होता है क्योंकि यह कई तरह से खिलाड़ियों की परीक्षा लेती है. क्रिस गेल ने टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के शो 'ओपन नेट्स विद मयंक' (Open Nets with Mayank) पर यह बात कही. इस शो का टीजर मंगलवार को आईपीएल (IPL) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया. क्रिस गेल ने कहा कि मुझे यह कहना होगा कि टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरि है. टेस्ट क्रिकेट खेलने से आपको पता चलता है कि मैदान के बाहर जिंदगी को कैसे जीना है, क्योंकि पांच दिन की क्रिकेट खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होता है.

यह भी पढ़ें ः इंडियन प्रीमियर लीग रोहित शर्मा की कप्‍तानी पर बोले मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने, कही ये बड़ी बात

क्रिस गेल ने कहा, टेस्ट क्रिकेट आपकी कई तरह से परीक्षा लेता है. आप कितनी बार सोने से पहले यह सोचते हैं कि आप चाहे कुछ भी करें आपको अनुशासन में रहना है. साथ ही आप जब संघर्ष कर रहे होते हैं तो आप कैसे मुश्किल स्थिति में से गुजरते हैं.
क्रिस गेल ने अपने करियर में 103 टेस्ट मैच खेले, लेकिन 2014 के बाद उन्होंने टेस्‍ट में कोई मैच नहीं खेला है. क्रिस गेल ने कहा, टेस्ट क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ है. टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए आपको यह सीखने का भी अवसर मिलता है कि जिंदगी कैसी जीनी है क्योंकि पांच दिवसीय क्रिकेट खेलना काफी चुनौतीपूर्ण है. यह आपकी कई तरह से परीक्षा लेता है. यह आपकी कई बार परीक्षा लेता है. यह सुनिश्चित करता है कि आप जो कुछ भी कर रहे हैं उसमें अनुशासित बने रहो.

यह भी पढ़ें ः भारत श्रीलंका विश्‍व कप फाइनल 2011 पर अब ICC की नजर, ये रहा ताजा अपडेट

क्रिस गेल ने कहा कि यह आपको मुश्किल परिस्थितियों से वापसी करना भी सिखाता है. भारतीय कप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गेल के पूर्व साथी विराट कोहली ने भी इसी तरह की बात की थी. उन्होंने दावा किया था कि इस पारंपरिक प्रारूप को खेलते हुए उन्होंने जिंदगी जीने के सबक सीखे. क्रिस गेल पर हमेशा छोटे प्रारूपों पर ध्यान देने का आरोप लगता रहा, लेकिन इस 40 वर्षीय क्रिकेटर ने युवाओं को टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देने की सलाह दी. साथ ही कहा कि इसमें इतना अधिक मगन नहीं होना है कि उन्हें इससे इतर जिंदगी कुछ न लगे. उन्होंने कहा, टेस्ट क्रिकेट से आपको अपने कौशल और मानसिक मजबूती का आकलन करने का मौका मिलता है. समर्पित भाव से इसे खेलो और जो भी कर रहे हो उसका आनंद लो. भले ही वह खेल में न हो लेकिन आपके लिए कहीं न कहीं मौका रहता है. गेल ने कहा, इसलिए अगर एक चीज नहीं चल रही है तो हमेशा याद रखो कि आपके लिये वहां दूसरा मौका भी है. इसलिए अगर क्रिकेटर रहते हुए सफल नहीं होते तो दिल मत तोड़ो.

(इनपुट एजेंसी)

Source : Sports Desk

ipl bcci mayank-agarwal test cricket chris gaye
Advertisment
Advertisment
Advertisment