/newsnation/media/media_files/2025/06/18/Gayle Pollard Bravo-ab0196bd.jpg)
क्रिस गेल, पोलार्ड और ब्रावो फिर से एक ही टीम में खेलेंगे, इस टूर्नामेंट में जल्द मचाएंगे धमाल Photograph: (x)
दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर आ रही है. वेस्टइंडीज के तीन सबसे महारथी क्रिकेटर क्रिस गेल, काइरन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो एक बार फिर खेलते हुए दिखाई देंगे. इतना ही नहीं, ये तीनों धुरंधर एक ही टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.
भले ही ये दिग्गज इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, मगर एक बार फिर वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं. आगामी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स के सीजन 2 में इनका जलवा देखने को मिलेगा.
एक ही टीम में गेल, पोलार्ड और ब्रावो
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स सीजन 2 के लिए वेस्टइंडीज चैंपियंस के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें विंडीज क्रिकेट के तीन सुपरस्टार का नाम शामिल हैं. क्रिस गेल, काइरन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम की, दुबारा एक साथ खेलेंगे.
आखिरी बार इन तीनों ने एक साथ एक ही टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में खेला था. जब ये वेस्टइंडीज के लिए खेलते थे. हालांकि अब गेल, पोलार्ड और ब्रावो को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए काफी समय हो गया है. ऐसे में इन्हें फिर से एक ही टीम में खेलते हुए देख फैंस काफी उत्साहित होंगे.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पूर्व दिग्गज ने चुनी प्लेइंग 11, करुण नायर समेत इन्हें किया शामिल
इन सुपरस्टार्स का भी नाम शामिल
इनके अलावा वेस्टइंडीज चैंपियंस में ड्वेन स्मिथ, लेंडल सिमंस, शिवनारायण चंद्रपॉल, शेल्डन कॉट्रेल, फिदेल एडवर्ड्स जैसे सुपरस्टार्स का भी नाम मौजूद है. यह टीम 19 जुलाई को अपने अभियान की शुरुआत करेगी. पहले मुकाबले में उनका सामना साउथ अफ्रीका चैंपियंस से होगा.
बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स सीजन 2025 (WCL 2025) का आगाज 18 जुलाई से होगा. टूर्नामेंट का आगाज इंग्लैंड चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस मैच से होगा.
वेस्टइंडीज चैंपियंस इस प्रकार है
शेल्डन कॉट्रेल, शैनन गैब्रियल, लेंडल सिमंस, फिदेल एडवर्ड्स, क्रिस गेल, काइरन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, सुलेमान बेन, ड्वेन स्मिथ, शिवनारायण चंद्रपॉल, निकिता मिलर, डेव मोहम्मद, विलियम पर्किंस, चैडविक वाल्टन, एश्ले नर्स.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Universe Boss Chris Gayle, Pollard & Bravo lead Star-Studded comeback for West Indies Champions in WCL 2025. pic.twitter.com/nZEGVW0htI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 18, 2025
ये भी पढ़ें: कैच इतना जबरदस्त, कैमरा भी नहीं कर पाया कैद, वीडियो देख फैंस जमकर कर रहे हैं तारीफ