Advertisment

क्रिस गेल का बड़ा बयान, बोले- मौजूदा समय में पाकिस्तान सबसे सुरक्षित जगह

क्रिस गेल ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया में सबसे सुरक्षित जगहों में से एक है. अगर वो कहते हैं कि आपको राष्ट्रपति जैसी सुरक्षा मिलेगी तो आप सुरक्षित हाथों में हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Chris Gayle

क्रिस गेल( Photo Credit : https://twitter.com)

Advertisment

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को यकीन है कि "मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट खेलने के लिहाज से दुनिया में सबसे सुरक्षित जगह है." गेल इस समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग में चटगांव चैलेंजर्स के लिए खेल रहे हैं. क्रिस गेल ने यहां संवाददाताओं से कहा, "पाकिस्तान दुनिया में सबसे सुरक्षित जगहों में से एक है. अगर वो कहते हैं कि आपको राष्ट्रपति जैसी सुरक्षा मिलेगी तो आप सुरक्षित हाथों में हैं. हम बांग्लादेश में भी पूरी तरह सुरक्षित हैं."

ये भी पढ़ें- ICC T20 Rankings: पाकिस्तान के बाबर आजम टॉप पर, विराट कोहली 9वें स्थान पर पहुंचे

हाल ही में पिछले 10 सालों में श्रीलंका पहली ऐसी टीम बनी जिसने टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया. पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मानी ने कहा था कि "पाकिस्तान सुरक्षित है. हमने साबित कर दिया कि पाकिस्तान सुरक्षित है, अगर कोई यहां आना नहीं चाहता तो उनको साबित करना चाहिए कि ये असुरक्षित क्यों है. मौजूदा हालात में, पाकिस्तान के मुकाबले भारत में सुरक्षा का मामला ज्यादा गंभीर है."

ये भी पढ़ें- सुनील गावस्कर बोले- देश मुश्किल में है, हमारे युवा क्लास के बजाए सड़कों पर हैं तो कुछ...

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान में श्रीलंका के सफल दौरे के बाद सुरक्षा को लेकर किसी को भी संदेह नहीं होना चाहिए. यह पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट की बहाली के लिहाज से बड़ा कदम साबित हुआ. पूरे विश्व में पाकिस्तान की छवि सुधारने में मीडिया और दर्शकों की मुख्य भूमिका रहेगी." अब, पीसीबी ने बांग्लादेश को तीन टी-20 और दो टेस्ट मुकाबलों के लिए आमंत्रित किया है.

Source : IANS

Cricket News pakistan Chris Gayle Sports News BPL Bangladesh Premier League
Advertisment
Advertisment