सीओए प्रमुख विनोद राय ने पालम घटना पर गठित समिति को किया भंग

प्रशासकों की समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय ने आज बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना के पालम में रणजी ट्राफी मैच के दौरान सुरक्षा चूक की जांच के लिये समिति गठित करने के फैसले को खारिज कर दिया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
सीओए प्रमुख विनोद राय ने पालम घटना पर गठित समिति को किया भंग
Advertisment

प्रशासकों की समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय ने आज बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना के पालम में रणजी ट्राफी मैच के दौरान सुरक्षा चूक की जांच के लिये समिति गठित करने के फैसले को खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा यह मैदान वायुसेना का है और बीसीसीआई इस मामले की जांच नहीं कर सकता।सीओए और बीसीसीआई पदाधिकारियों को भेजे गये मेल में खन्ना ने कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी की अगुवाई में पैनल गठित करने की सूचना दी थी।

राय ने जवाब में लिखा, 'यह समझना जरूरी है कि पालम मैदान एयरफोर्स का मैदान है। सेना के मैदानों की सुरक्षा स्वयं सेना ही करती है और वे बीसीसीआई या किसी भी अन्य बाहरी एजेंसी को अपने परिसर के अंदर जांच करने अनुमति नहीं देंगे और दस्तावेज मुहैया नहीं करायेंगे।'

आपको बता दे कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच रणजी ट्राफी मैच के तीसरे दिन गिरीश शर्मा नाम का एक व्यक्ति सुरक्षा तोड़कर कार लेकर वायुसेना मैदान पर पहुंच गया। इस घटना के बाद सुरक्षा को लेकर सवाल उठा था।

और पढ़ें: पीएम बोले, 'कांग्रेस की एक ही पहचान है करप्शन'

Source : News Nation Bureau

bcci Vinod Rai ck khanna
Advertisment
Advertisment
Advertisment