BCCI चुनावों को लेकर COA में दरार, जानें क्‍या है पूरा प्रकरण

सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति (COA) में पड़ी दरार एक बार फिर सामने आ गई है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
BCCI चुनावों को लेकर COA में दरार, जानें क्‍या है पूरा प्रकरण

बीसीसीआई मुख्‍यालय

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति (COA) में पड़ी दरार एक बार फिर सामने आ गई है. सीओए प्रमुख विनोद राय चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चुनाव स्थगित हों, लेकिन सीओए की महिला सदस्य डायना इडुल्जी इसके पक्ष में नहीं हैं. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को तमिलनाडु क्रिकेट संघ (TNCA) को चुनाव कराने की अनुमति भी दी थी जबकि सीओए ऐसा नहीं चाहती थी.

यह भी पढ़ें ः ऋषभ पंत को लेकर सिक्‍सर किंग युवराज सिंह ने दिया बड़ा बयान, बोले महेंद्र सिंह धोनी...

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि राय और रवि थोडगे बोर्ड के चुनाव को स्थगित करने के पक्ष में हैं, जबकि इडुल्जी ने समिति और एमिकस क्यूरे के सामने अपना पक्ष साफ कर दिया है. अधिकारी ने बताया इडुल्जी राय और थोडगे से अलग सोच रखती हैं और उन्हें बीसीसीआई के चुनावों को टालने का कोई कारण नजर नहीं आता. उन्होंने सीओए के तीन सदस्यों के बीच मेल के जरिए हुई बातचीत में भी यह स्पष्ट कर दिया है.

यह भी पढ़ें ः आस्‍ट्रेलिया ने बनाया क्रिकेट का नया नियम, सुपरओवर टाई होने पर अब ऐसे होगा फैसला, जानें यहां

साथ ही उन्होंने सोमवार को एमिकस क्यूरे को भी इस बारे में सूचित किया. उस समय बातचीत चल रही थी कि सीओए अदालत के नए आदेश पर स्पष्टता चाहती है. वह मानती हैं कि बीसीसीआई चुनाव कराने के लिए अभी भी पर्याप्त समय है और यहां तक कि अदालत ने भी स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव के लिए 21 दिनों के नोटिस की जरूरत नहीं है."

यह भी पढ़ें ः IND VS PAK : 24 सितंबर 2007, भारत के सामने पाकिस्‍तान ने टेक दिए थे घुटने

मामले से जुड़े एक सूत्रों ने राय फिलहाल, मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में मौजूद हैं और चुनाव को स्थगित करने का तरीका निकालने के लिए कानूनी टीम के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में राय के साथ सीईओ राहुल जौहरी भी मौजूद हैं. एमिकस क्यूरे ने बोर्ड के चुनावों को स्थगित करने के सीओए के प्रयासों में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई थी.

Source : आईएएनएस

bcci suprime court Chief Vinod Rai COA Vinod Rai BCCI CoA Meeting
Advertisment
Advertisment
Advertisment