टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने तोड़ा ये प्रोटोकॉल, CoA ने कहा- No Problem

कोहली के अपनी पसंद के साफ इजहार के बाद सीओए ने कहा है कि कप्तान एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं ऐसे में उन्हें अपनी बात रखने का अधिकार है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने तोड़ा ये प्रोटोकॉल, CoA ने कहा- No Problem

image courtesy: Twitter

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच को लेकर जब आवेदन मांगे गए थे तब प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने साफ कहा था कि इस प्रक्रिया में कप्तान की भूमिका नहीं होगी. दूसरी तरफ, वेस्ट इंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले कप्तान विराट कोहली ने कोच पद के लिए अपनी पसंद को खुलेआम जाहिर कर रवि शास्त्री का समर्थन किया था. कोहली के अपनी पसंद के साफ इजहार के बाद सीओए ने कहा है कि कप्तान एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं ऐसे में उन्हें अपनी बात रखने का अधिकार है. सीओए के एक सदस्य ने कहा कि कोहली लोकतांत्रिक देश में रहते हैं और उन्हें बोलने से नहीं रोका जा सकता.

ये भी पढ़ें- टेस्‍ट क्रिकेट में नए युग की शुरुआत, पहली बार नंबर वाली जर्सी पहनकर उतरे खिलाड़ी

जब उनसे पूछा गया कि क्या कप्तान का रवि शास्त्री के साथ अपने संबंधों के बारे में बात करना तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के लिए एक तरह का इशारा है? इस पर सीओए सदस्य ने कहा कि ऐसा नहीं है. सदस्य ने कहा, ‘यह उनका विचार है और उन्होंने इसे जाहिर किया है. यह लोकतांत्रिक देश है इसलिए हम किसी को कुछ भी कहने से नहीं रोक सकते. क्यों हर व्यक्ति का हर शब्द मायने रखता है? वह टीम के कप्तान हो सकते हैं, लेकिन सीएसी भी है और कोच की नियुक्ति को लेकर फैसला उसे लेना है.’

सदस्य ने कहा, ‘करोड़ों लोग इस देश में रह रहे हैं और आप हर किसी को उसकी बात रखने से नहीं रोक सकते. यह देखना होगा कि सीएसी कोहली के बयान को किस तरह से लेती है. हर किसी का चीजें करने का अपना एक तरीका होता है.’ दिलचस्प बात यह है कि तब दूसरे खिलाड़ियों की बात आती है तो उन्हें मीडिया से बात करने के इजाजत नहीं दी जाती. यही बात बीसीसीआई के अधिकारियों पर लागू होती है जिन्हें जवाब देने के लिए मंजूरी लेने की जरूरत होती है.

ये भी पढ़ें- नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने पृथ्वी शॉ के मुद्दे पर साधी चुप्पी, निलंबित होने के बाद ट्रेनिंग करने का है मामला

इससे फिर एक बार सवाल पैदा होता है कि क्या अलग लोगों के लिए अलग नियम हैं. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने हाल में कहा था कि किस तरह राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को अपने कदम कई बार पीछे लेने पड़ते हैं. गावसकर ने कहा था, ‘‘चयनकर्ताओं ने वेस्ट इंडीज के लिए टीम चुन ली, बिना कप्तान के बारे में चर्चा किए. इससे एक सवाल पैदा होता है कि क्या कोहली अपनी मर्जी से कप्तान हैं या चयनकर्ताओं की मर्जी से. दोबारा कप्तान नियुक्त किए जाने तक वह टीम चयन की बैठक में भी बुलाए जाते हैं.’

पूर्व कप्तान ने कहा था, ‘केदार जाधव और दिनेश कार्तिक को खराब प्रदर्शन करने के कारण टीम से बाहर कर दिया जाता है और इससे एक संदेश दिया जाता है लेकिन कप्तान उम्मीदें के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करने के बाद भी अपने पद पर हैं.’ इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने भी टीम चयन पर सवाल उठाए थे और कहा था कि अब समय आ गया है जब चयनकर्ताओं को सभी फॉर्मेट के लिए एक जैसी टीम चुननी चाहिए.

Source : IANS

Team India Virat Kohli Cricket News bcci Sports News Cricket BCCI CoA COA Vinod Rai COA Chief CoA Chief Vinod
Advertisment
Advertisment
Advertisment