लॉकडाउन में खिलाड़ियों पर पहली बार बोले कोच रवि शास्त्री, जानें क्या कहा

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि कोविड - 19 के कारण पूरी दुनिया मानों रूक जाने से भारतीय टीम को मिला यह विश्राम स्वागत योग्य है, जिसने पिछले साल मई में विश्व कप के बाद से महज 10-11 दिन घर पर बिताये हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
ravi shastri

Coach Ravi Shastri( Photo Credit : IANS)

Advertisment

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि कोविड - 19 के कारण पूरी दुनिया मानों रूक जाने से भारतीय टीम को मिला यह विश्राम स्वागत योग्य है, जिसने पिछले साल मई में विश्व कप के बाद से महज 10-11 दिन घर पर बिताये हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दुनिया भर में सारे खेल बंद है. 

यह भी पढ़ें : एमएस धोनी के दान पर क्यों मचा हंगामा और क्या है पूरी सच्चाई, यहां जानिए पूरी कहानी

कोच रवि शास्त्री ने कहा, यह विश्राम बुरा नहीं है क्योंकि न्यूजीलैंड दौरे के आखिर में थकान हावी होने लगी थी. शारीरिक और मानसिक थकान और चोटें. वह स्काय स्पोटर्स पॉडकास्टपर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आर्थटन, नासिर हुसैन और रॉब की से बात कर रहे थे. कोच रवि शास्त्री ने कहा कि खिलाड़ी इस समय का इस्तेमाल तरोताजा होने के लिये कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : एमएस धोनी T20 विश्व कप में होने चाहिए, IPL न होने पर भी, कोच ने कही बड़ी बात

मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा, पिछले दस महीने में हमने काफी क्रिकेट खेली है जिसकी थकान अब दिखने लगी थी. मैं और सहयोगी स्टाफ के कुछ सदस्य इंग्लैंड में विश्व कप के लिये 23 मई को निकले थे और अब तक 10 या 11 दिन ही घर पर रूक सके हैं. उन्होंने कहा, कुछ खिलाड़ी तीनों प्रारूप खेल रहे हैं तो आप समझ सकते हैं कि वे कितने थके होंगे. टेस्ट से टी20 क्रिकेट के अनुकूल खुद को ढालना और इतनी यात्रा करना आसान नहीं है. विश्व कप के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज गई और लंबी घरेलू सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी खेली.
इसके बाद न्यूजीलैंड का पूरा दौरा किया. भारत में इस समय 21 दिन का लॉकडाउन है और शास्त्री ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज रद्द होने के बाद उनके खिलाड़ियों को अनुमान हो गया था कि ऐसा कुछ होगा. उन्होंने कहा, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान यात्रा में होने के कारण हमें लग गया था कि ऐसा कुछ होगा. बीमारी उसी समय फैलना शुरू हुई थी. दूसरा वनडे रद्द होने के बाद हम समझ गए कि लॉकडाउन जरूरी है.

यह भी पढ़ें : कोविड-19 : अब T20 विश्व कप का क्या होगा, ICC ने किया बड़ा ऐलान

रवि शास्त्री ने कहा, जब हम न्यूजीलैंड से लौटे तो शुक्र है कि हम सही समय पर लौट गए. उस समय वहां दो ही मामले थे लेकिन अब 300 हैं. वह हवाई अड्डे पर स्क्रीनिंग और जांच का पहला दिन था. शास्त्री ने कहा, ऐसे समय में हम सभी का फर्ज है कि लोगों को जागरूक बनाये. क्रिकेट इस समय दिमाग मे होना भी नहीं चाहिये. विराट ने संदेश दिया है , दूसरे भी दे रहे हैं. उन्हें पता है कि मामला गंभीर है और अभी क्रिकेट जरूरी नहीं है.

Source : PTI

Team India ravi shastri Ravi Shastrii
Advertisment
Advertisment
Advertisment