2022 राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल हुआ महिला क्रिकेट, ICC-ECB ने सराहा

राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games) महासंघ ने गुरुवार को यह फैसला लिया. मेजबान शहर ने दो खेलों को बाहर करते हुए तीन नए खेलों को शामिल करने की सिफारिश की, जिसे सर्वसम्मति से मान लिया गया.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
2022 राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल हुआ महिला क्रिकेट, ICC-ECB ने सराहा

2022 राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल हुआ महिला क्रिकेट, ICC-ECB ने सराहा

Advertisment

साल 2022 में बर्मिघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games) में निशानेबाजी नहीं होगी लेकिन इसकी जगह महिला क्रिकेट (Women Cricket) को शामिल किया गया है. निशानेबाजी के अलावा तीरंदाजी को भी इन खेलों से बाहर कर दिया गया है और इनके स्थान पर महिला क्रिकेट (Women Cricket), बीच वॉलीबॉल और पैरा टेबल टेनिस को खेलों की सूची में शामिल किया गया है. राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games) महासंघ ने गुरुवार को यह फैसला लिया. मेजबान शहर ने दो खेलों को बाहर करते हुए तीन नए खेलों को शामिल करने की सिफारिश की, जिसे सर्वसम्मति से मान लिया गया.

आईसीसी (ICC) और ईसीबी (ECB) ने साल 2022 में बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games) में महिला क्रिकेट (Women Cricket) को शामिल करने के फैसले का स्वागत किया है. राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games) महासंघ (सीजीएफ) ने गुरुवार को यह फैसला लिया और महिला क्रिकेट (Women Cricket) के अलावा बीच वॉलीबॉल और पैरा टेबल टेनिस को बर्मिंघम खेलों में शामिल करने की सिफारिश की.

और पढ़ें: सरफराज की ये हरकत नागवार गुजरी पाकिस्तान को, 'मामू' की भारत में भी ली गई 'मौज' 

आईसीसी (ICC) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु स्वाहने ने कहा, 'हम इस बात से काफी खुश हैं कि महिला क्रिकेट (Women Cricket) को 2022 राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games) में शामिल करने के लिए नामांकित किया गया है. मैं इसके लिए सीजीएफ का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games) परिवार का हिस्सा बनना शानदार होगा.'

उन्होंने कहा, 'हम महिला क्रिकेट (Women Cricket) को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रतिबद्ध हैं. बर्मिघम-2022 का प्लटेफॉर्म महिला खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद होगा और युवा लड़कियों को खेल में आने के लिए प्रेरित करेगा.'

ईसीबी (ECB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा, 'महिला क्रिकेट (Women Cricket) का बर्मिघम-2022 राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games) में शामिल किया जाना खेल के विकास के लिए ऐतिहासिक फैसला होगा.'

और पढ़ें: ICC World Cup 2019: आज हेडिंग्ले मैदान पर इंग्लैंड से भिड़ेगा श्रीलंका, 3 बजे से होगा प्रसारण

उन्होंने कहा, 'हम इसके लिए बर्मिघम-2022 की टीम और सीजीएफ को यह मौका प्रदान करने के लिए शुक्रिया अदा करते हैं.'

मेजबान शहर ने दो खेलों को बाहर करते हुए तीन नए खेलों को शामिल करने की सिफारिश की थी, जिसे सर्वसम्मति से मान लिया गया.

इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि सीजीएफ में शामिल 71 देशों में से 51 की सहमति मिलने के बाद की जाएगी. क्रिकेट को 1998 में क्वालालामपुर में हुए राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games) में पहली बार शामिल किया गया था.

और पढ़ें: World Cup: डेविड वॉर्नर ने ट्रेंट ब्रिज के कोने-कोने में लगाए चौके-छक्के, विराट कोहली के रिकॉर्ड की हुई बराबरी

आईसीसी (ICC) और ईसीबी (ECB) ने बयान जारी करके सीजीएफ के इस फैसले का स्वागत किया है. आईसीसी (ICC) ने कहा है की सीजीएफ के इस पहल से दुनिया भर में महिलाओं को सशक्त बनाने के अभियान को मजबूती मिलेगी.

Source : News Nation Bureau

Cricket News live-score ICC Cricket international cricket council Commonwealth Games para table tennis women cricket Commonwealth Games Federation
Advertisment
Advertisment
Advertisment