New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/26/abey-kuruvilla-28.jpg)
अभय कुरुविला( Photo Credit : सोशल मीडिया- फेसबुक)
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के नए चयनकर्ता अभय कुरुविला (Abey Kuruvilla) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आपको बता दें कि पूर्व क्रिकेटर रहे अभय कुरुविला को हाल में भारतीय टीम का वरिष्ठ चयनकर्ता बनाया गया है. आपको बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज कुरुविला पर आपसी हितों के टकराव का आरोप लगा है. अभय कुरुविला के खिलाफ मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के पूर्व सदस्य संजीव गुप्ता ने शिकायत दर्ज करवाई है. संजीव गुप्ता ने आरोप लगाया कि कुरुविला का हितों का टकराव उनकी दो भूमिकाओं के कारण है, एक वह डीवाई पाटिल अकादमी के खेल निदेशक है और साथ ही राष्ट्रीय चयनकर्ता भी बनाए गए हैं.
Advertisment
Source : News Nation Bureau