Advertisment

IND vs SL : टीम इंडिया के सेलेक्शन पर भड़के कांग्रेस नेता शशि थरूर, BCCI को सुनाई खरी-खोटी

India Squad for Sri Lanka Series: श्रीलंका दौरे के लिए BCCI ने जो टीम चुनी है उसपर कांग्रेसी नेता शशि थरूर ने सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने 2 खिलाड़ियों का चयन ना होने पर आपत्ति जताई है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shashi Tharoor Team India Selection

टीम इंडिया के सेलेक्शन पर भड़के कांग्रेस नेता शशि थरूर( Photo Credit : Social Media)

India Squad for Sri Lanka Series: बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम अलग-अलग है. इसी बीच टीम इंडिया के सेलेक्शन पर कांग्रेसी नेता शशि थरूर भड़क गए हैं. शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने संजू सैमसन को वनडे सीरीज और अभिषेक शर्मा को किसी भी स्क्वाड में शामिल न किए जाने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने BCCI द्वारा किए गए सेलेक्शन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisment

टीम इंडिया के ऐलान होने के बाद शशि थरूर ने 'X' पर एक पोस्ट किया. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, इस महीने श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड काफी दिलचस्प है. मगर संजू सैमसन, जिन्होंने अपने पिछले वनडे मैच में शतक लगाया था उन्हें वनडे सीरीज के लिए चुना ही नहीं गया है. दूसरी ओर अभिषेक शर्मा, जो जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में शतक लगाकर आए हैं उन्हें किसी भी टीम में जगह नहीं मिली है. सेलेक्टर्स के लिए शायद भारतीय टीम की सफलता कुछ मायने नहीं रखती है. फिर भी मेरी शुभकामनाएं टीम के साथ हैं.

टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज.

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

Source : Sports Desk

IND vs SL Schedule sanju-samson India VS Sri Lanka Shashi Tharoor cricket news in hindi sports news in hindi IND vs SL series shashi tharoor team india selection abhishek sharma
Advertisment
Advertisment