Advertisment

BCCI में फिर विवाद, महिला टीम कोच को लेकर इडुल्जी और राय में तकरार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कामकाज देखने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) में तकरार एक बार फिर सामने आई है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
BCCI में फिर विवाद, महिला टीम कोच को लेकर इडुल्जी और राय में तकरार

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कामकाज देखने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) में तकरार एक बार फिर सामने आई है. दो सदस्यीय इस समिति की एक सदस्य डायना इडुल्जी ने समिति के अध्यक्ष विनोद राय को पत्र लिखकर महिला टीम की कोच की नियुक्ति को गलत बताया है. इडुल्जी ने अपने ई-मेल में राय से कहा है कि हाल में महिला टीम के मुख्य कोच नियुक्त किए गए डब्ल्यू. वी. रमन को अंतिरम कोच बनाया जाना चाहिए और सीएसी को टीम का मुख्य कोच नियुक्त करने देना चाहिए.

वेबसाइट ईएसीपीएनक्रिकइंफो के पास इडुल्जी द्वारा राय को लिखा हुआ ई-मेल मौजूद है जिसमें महिला टीम की पूर्व कप्तान ने लिखा है, "डब्ल्यू.वी. रमन को उनके कार्यकाल जून-2019 तक महिला टीम का अंतिरम कोच नियुक्त करना ज्यादा सही होगा और इसके बाद सीएसी को टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त करने की जिम्मेदारी सौंप देनी चाहिए."

क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) वो समिति है जो भारत की पुरुष टीम के कोच का चुनाव करती है. इस समिति में तीन दिग्गज सचिन तेंदुलकर, वीवीएस. लक्ष्मण और सौरभ गांगुली हैं. इडुल्जी और राय के बीच मतभेद कोई नई बात नहीं है. हाल ही में वेस्टंडीज में खेले गए महिला टी-20 विश्व कप के दौरान मिताली राज और पूर्व कोच रोमेश पवार के बीच हुए विवाद में भी इन दोनों के मतभेद सामने आए थे.

इडुल्जी ने अपने ई-मेल में गुरुवार को लिखा है कि महिला टीम के नए कोच का चुनाव करने की कोई जल्दी नहीं थी. उन्होंने लिखा है कि या तो पवार का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता था या अंतिरम कोच नियुक्त किया जा सकता था. उन्होंने राय के एडहॉक समिति के गठन और कोच नियुक्ति के कदम को गैरकानूनी बताया है.

इडुल्जी ने अपने ई-मेल में पुरुष टीम के कोच रवि शास्त्री की नियुक्ति का हवाला दिया है और कहा है कि पुरुष टीम भी अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद वेस्टइंडीज के दौरे पर बिना कोच के गई थी. उन्होंने लिखा है, "आपने और सीईओ ने अतीत में भी एक व्यक्ति के लिए समय सीमा बढ़ाई थी जो बाद में जाकर पुरुष टीम का कोच बना. तो यह अचानक कैसे हो गया कि आपने सीएसी के लिए समय कम पाया. साथ ही पवार के कार्यकाल को बढ़ाना उचित नहीं समझा. उस समय को याद कीजिए जब पुरुष टीम वेस्टइंडीज दौरे पर बिना कोच के गई थी क्योंकि उस समय कोच नियुक्ति की समय सीमा को बढ़ा दिया गया था और सीएसी को प्रक्रिया पूरी करने के लिए समय दिया गया था."

कुंबले के बाद शास्त्री को सीएसी ने टीम का नया कोच नियुक्त किया था.

Source : IANS

bcci COA Committee of Administrators
Advertisment
Advertisment