पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को कोरोना (Corona Virus) ने घेर लिया है. खुद शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi Corona) ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने शनिवार को कहा कि वह कोविड-19 (Covid 19) जांच में पॉजिटिव मिले हैं. वह इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने वाले पहले हाई-प्रोफाइल क्रिकेटर बन गए हैं. शाहिद अफरीदी ने ट्विटर पर खुद के कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मैं गुरुवार से स्वस्थ्य महसूस नहीं कर रहा था, मेरे शरीर में बहुत दर्द हो रहा था. मैंने जांच कराई और दुर्भाग्य से मैं कोविड-19 पॉजिटिव हूं, जल्दी स्वस्थ होने की दुआओं की जरूरत है, इंशाअल्लाह.
#shahidafridi tests positive for Covid19. I think Gambhir is one of the happiest person right now.
Celebration be like. pic.twitter.com/1FfflWDb5x— Ketan Kumar (@IaamK10) June 13, 2020
यह भी पढ़ें ः चेतेश्वर पुजारा, रविंद्र जडेजा और लोकेश राहुल को मिला नोटिस, जानिए BCCI ने क्या दिया जवाब
हालांकि जैसे ही शाहिद अफरीदी ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी और दुआओं की बात, उसके बाद कुछ लोग तो उनके लिए दुआ कर रहे हैं, लेकिन वे ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करने लगे और लोग उन्हें उल्टी सीधी बातें भी करने लगे. किसी ने तो यहां तक लिख दिया कि शाहिद अफरीदी के कोरोना पॉजिटिव होने से सबसे ज्यादा खुश गौतम गंभीर होंगे, वहीं कुछ ने ये भी लिखा कि और भाई आ गया स्वाद. हालांकि भारी संख्या में लोग उनके जल्द ठीक होने की कामना भी कर रहे हैं.
#shahidafridi tested corona positive..
Me to corona:: pic.twitter.com/zVTzFJ8kVG
— lodii bhaii haridwar vale🇮🇳 (@crazy_memer) June 13, 2020
यह भी पढ़ें ः पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को भी हुआ कोरोना, ट्विट कर बोले
Humanity is the language of gentleman.He is wining hearts of everOne.. Because he carries Love.
Kind Heart...❤❤#shahidafridi pic.twitter.com/X2eKhqpkco— HassanRouf (@HassanRouf6) June 5, 2020
पाकिस्तान के लिए 1998 से 2018 के बीच खेलने वाले शाहिद अफरीदी ने 27 टेस्ट में 1716 रन और 48 विकेट लिए हैं. वहीं 398 वनडे मैचों में 8064 रन बनाए और 395 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा 99 T20 मैचों में उन्होंने 1416 रन और 98 विकेट लिए हैं. वह हमेशा क्रिकेट से जुड़े रहे हैं और पिछली बार मैदान पर उन्हें मार्च में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान देखा गया था. वह अपने चैरिटी काम में भी सक्रिय रहते हैं और अपने नाम पर बनी संस्था के प्रमुख हैं.
यह भी पढ़ें ः VIDEO : डेविड वार्नर ने उतारी शिल्पा शेट्टी की नकल, नहीं रुकेगी आपकी हंसी
कोरोना वायरस के फैलने के बाद वह अपने चैरिटी के काम की वजह से कई मौकों पर बाहर भी दिखाई दिए थे. सोशल मीडिया पर शाहिद अफरीदी के ट्वीट के बाद उनके तेजी से स्वस्थ्य होने के ट्वीट किए जा रहे हैं. वह भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों लेकिन उप महाद्वीप में उनकी लोकप्रियता में कमी नहीं आई है. एक अन्य पूर्व पाकिस्तानी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तौफिक उमर भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन वह इस महीने के शुरू में ठीक हो गए थे. पाकिस्तान के दो प्रथम श्रेणी खिलाड़ी इस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं जिसमें लेग स्पिनर रियाज शेख का इस महीने के शुरू में कराची में इंतकाल हुआ था. वहीं जफर सरफराज (50 वर्ष) की अप्रैल में पेशावर में इस संक्रमण से मौत हो गई थी.
(इनपुट भाषा)
Source : Sports Desk